September 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मंत्रिमंडल बनने के बाद संध्या में केबिनेट की बैठक , 33 मंत्रिमंडल बनाये गये

Ben News 24 Live

बिहार के राजनीतिक महागंठबधन बनने के बाद इतिहासिक बन गया है बिहार की राजनीतिक पुराने 2014 के तर्ज पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है।

नीतीश मंत्रिमंडल यह देखने को जरूस् मिला है।

कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा ध्यान ओबीसी और ईबीसी का रखा गया है इसमें यादव से 8 मंत्री, मुस्लिम से 5, अनुसूचित जाति से 5, ईबीसी से 4, कुशवाहा से 2, राजपूत से 3, भूमिहार से 2, ब्राह्मण और वैश्य से एक.एक मंत्री बनाए गए हैं कुल मंत्रिमंडल की बात करे तो सात दलों मे कुल 33 मंत्रिमंडल बनाये गये है। जो इस प्रकार से है। हाालंकि मंत्रिमंडल बनने के बाद संध्या में केबिनेट की बैठक भी कि गई है जिसमें बिहार विकसित राज्य और विकास पर चर्चा परिचर्चा किया गया है और काम काज को ठीक ढंग से करने की बात कही है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे। हाालंकि जिन विधायक को मंत्री मंडल नही मिला है उनलोगो के बीच पाटी के प्रति उदासिनता देखने को मिला है।


क्रमांक मंत्री का नाम विभाग
1 श्री नीतीश कुमार, मुख्य मंत्री

  1. सामान्य प्रशासन 2. गृह 3. मंत्रिमंडल सचिवालय 4. निगरानी 5. निर्वाचन
    ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नही है।
    2 श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उप मुख्य मंत्री
  2. स्वास्थ्य 2. पथ निर्मा ण 3. नगर विकास एवं आवास 4. ग्रामीण कार्य
    3 श्री विजय कुमार चौधरी 1. वित्त 2. वाणिज्य कर 3. संसदीय कार्य
    4 श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव 1. ऊर्जा 2. योजना एवं विकास
    5 श्री आलोक कुमार मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार 6 श्री तेज प्रताप यादव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन 7 मो॰ आफाक आलम पशु एव ं मत्स्य स ंसाधान 8 श्री अशोक चौधरी भवन निर्माण 9 श्री श्रवण कुमार ग्रामीण विकास
    10 श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहकारिता
    11 डॉ॰ रामानन्द यादव खान एवं भूतत्व
    12 श्रीमती लेशी सिंह खाद्य एव ं उपभोक्ता संरक्षण
    13 श्री मदन सहनी समाज कल्याण
    14 श्री कुमार सर्वजीत पर्यटन
    15 श्री ललित कुमार यादव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
    16 श्री संतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण
    17 श्री संजय कुमार झा 1. जल संसाधन 2. सूचना एवं जन-संपर्क
    18 श्रीमती शीला कुमारी परिवहन
    19 श्री समीर कुमार महासेठ उद्योग
    20 श्री चन्द्र शेखर शिक्षा
    21 श्री सुमित कुमार सिंह विज्ञान एवं प्रावैधिकी
    22 श्री सुनील कुमार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
    23 श्रीमती अनिता देवी पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण
    24 श्री जितेन्द्र कुमार राय कला, संस्कृति एवं युवा
    25 श्री जयन्त राज लघु जल संसाधन
    26 श्री सुधाकर सिंह कृषि
    27 श्री मो॰ जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण
    28 श्री मुरारी प्रसाद गौतम पंचायती राज
    29 श्री कार्तिक कुमार विधि
    30 श्री शमीम अहमद गन्ना उद्योग
    31 श्री शाहनवाज आपदा प्रबंधन
    32 श्री सुरेन्द्र राम श्रम संसाधन
    33 श्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी सूचना प्रावैद्यिकी शमिल हुए है।