September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

चोरी के मोबाइल के साथ चार मोबाइल चोर गिरफ्तार।

Ben News 24 Live

ट्रेन में लगातार चोरी की घटना की खबर के बाद बड़ा खुलासा एक साथ धराये चार मोबाइल चोर पुलिस को मिली राहत।
लखीसराय। किऊल रेल पुलिस ने चोरी के नौ मोबाइल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 12 हजार रूपए भी बरामद किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर एक सक्रिय गिरोह है, जो भागलपुर से लेकर मोकामा तक ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने में काफी सक्रिय रहता था इसी को मददे नजर रखते हुए किउल जी आर पी और रेल पुलिस सयुंक्त रूप से एक अभियान के तहत चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके बाद ही सफलता हाथ लगी है।
बाईट- इस संबध में ।किऊल रेलवे पुलिस अरविंद कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर किऊल स्टेशन पर पुलिस सिविल ड्रेस में प्लेटफार्म पर गश्ती कर रही है। और लगातार रेल में सफर करने वाले कांवरिया और यात्री की सूरक्षा को सर्तक रही है। इसी दरम्यान कल देर रात पुलिस ने अंकित कुमार और दीपक कुमार को चोरी के छह मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला से गौरव कुमार को एक चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। इसके निशानदेही पर रेल पुलिस ने भागलपुर से रामप्रवेश गुप्ता को 12 हजार नगद और दो चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। रेल जीआरपी नसीम अहमद ने बताया कि भागलपुर से गिरफ्तार रामप्रवेश गुप्ता काफी शातिर चोर है।इस पर पूर्व में मोबाइल चोरी का कांड दर्ज है।यह गिरोह काफी सक्रिय है और मोबाइल की चोरी कर इन गिरोह के द्वारा हावड़ा में ब्रिक्री की जाती है। फिलहाल रेल पुलिस अन्य चोरो की पहचान में जूटी है।

बाइट . अरविंद कुमार इंस्पेक्टर रेल आर पी एफ किऊल।