लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर अब मैन्युअल बुकिंग पर नहीं मिलेगी। एलपीजी गैस लेने के लिए कनेक्शन के.वाई.सी करवा कराते हुए अपना मोबाइल नंबर जुड़वाना होगा यही नही आने वाली ओपीडी के बाद गैस आपको उपलब्ध होगी इसकी जानकारी देते हुए निर्भय एलपीजी प्रोपराइटर रामबदन बिद ने दी बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगाया गया है भारत सरकार का निर्देश पर उपभोक्ता गैस रिफिलिंग के धंधा से जुड़ने के नए नियमों की जानकारी होना जरूरी होगी। साथ ही प्रोपराइटर रामबदन बिना ने बताया कि उपभोक्ता से आगरा किया गया है कि अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ.साथ मिस कॉल से गैस बुकिंग कर सकते हैं । इस मौके पर उपस्थित सकलदेव बिद, राम अयोध्या बिद, दशरथ बिद, महेश बिद, उषा देवी, बीना देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत