September 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मैन्युअल गैस बुंकिग पर करने होगे यह काम।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर अब मैन्युअल बुकिंग पर नहीं मिलेगी। एलपीजी गैस लेने के लिए कनेक्शन के.वाई.सी करवा कराते हुए अपना मोबाइल नंबर जुड़वाना होगा यही नही आने वाली ओपीडी के बाद गैस आपको उपलब्ध होगी इसकी जानकारी देते हुए निर्भय एलपीजी प्रोपराइटर रामबदन बिद ने दी बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगाया गया है भारत सरकार का निर्देश पर उपभोक्ता गैस रिफिलिंग के धंधा से जुड़ने के नए नियमों की जानकारी होना जरूरी होगी। साथ ही प्रोपराइटर रामबदन बिना ने बताया कि उपभोक्ता से आगरा किया गया है कि अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ.साथ मिस कॉल से गैस बुकिंग कर सकते हैं । इस मौके पर उपस्थित सकलदेव बिद, राम अयोध्या बिद, दशरथ बिद, महेश बिद, उषा देवी, बीना देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।