लखीसराय संग्रहालय भवन में आज पंडित जवाहर लाल प्रेरणा सह बाल फिल्म दिवस के अवसर पर लखीसराय में पहली बार बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ।
लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के समीप संग्रहालय भवन में आज पहलीबार बिहार बाल फिल्म महोत्सव मनाया गया है जिसका शुभांरभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय सिंहा, लखीसराय जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र, बालफिल्म सचिवालय संग्रह अधिकारी रविकुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसपी अजय कुमार, फिल्म सीरीज अभिनेता विकास कुमार, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म संयोजक पत्रकार दीपक दुआ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्रघाटन किया है । इस फिल्म में बाल फिल्म पर आधारित तीन फिल्मे दिखाई गई जो कि बालचित्र, टेलिफिल्म बच्चो संबधित तथा फिल्म प्रेरणा को दर्शाया गया है यह उत्सव तीन दिवसीय लखीसराय के महोदव सिनेमा, राज टॉकिज और संग्रहालय में दिखाई जायेगी। समापन के दिन सभी भाग्य लिए बच्चो को भी सम्मानित किया जायेगा।
बाईट-बाल फिल्म निर्देशक रवि कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पिछले एक महीने से तैयारी चल रही थी आज इसका उद्रघाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा के द्वारा किया गया है कार्यक्रम तीन दिनों तक चलनी है।
बाईट-लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि बाल फिल्म के जरिये एक संदेश समाज को देने का महत्वपूर्ण साधन है तीन दिनो तक यह उत्सव मनाया जायेगा। इसमें बच्चे और उनके अभिभावक को एक अच्छा संदेश देने का संदेश है इस उत्सव में बिहार के दो अभिनेता ने शिरकत किया है पटना के सांस्कृतिक भजन गायक ने भी शिरकत किया है फिल्म महोत्सव की विशेषता यह है कि फिच्चर फिल्म में शोट फिल्म, बाल फिल्म और पर्दे के पिछे कैसे फिल्म बनाये जायेगे उन चीजो पर सही जानकारी दे ने के लिए तीन दिनो का उत्सव रखा गया है।
बाईट-बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकसीत भारत विकसीत बिहार संकल्प को आगे बढाने के लिए जो हमारे बच्चो के बीच मजबुत इमारत के मजबुत ईट और मजबुत नीम हमारे बालक बच्चे के मन में सकात्मक प्रोजेटिव भाव लाने के लिए उनके दृव्यि शक्ति के बिकास को लेकर बाल फिल्म दिवस के मौके पर यह उत्सव मन ाया जा रहा है आज भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर यह उत्सव मनाने का काम किया गया है आज लखीसराय में भी बाल फिल्म उत्सव मनाने की बधाई देता हूुॅ यह अच्छी पहल जिला अधिकारी के द्वारा किया गया है।
More Stories
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत
पैक्स चुनाव को लेकर उम्मीदवार के हौसले बुलंद, प्रशासन अलर्ट