November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पैक्स चुनाव को लेकर उम्मीदवार के हौसले बुलंद, प्रशासन अलर्ट

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन पैक्स चुनाव का नामांकन के दुसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद के कुल आठ प्रत्याशीयों तथा कई प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भलूई पंचायत से सुधा देवी पति प्रमोद यादव, महेशलेटा पंचायत से सूरज पासवान उर्फ़ टॉनिस एवं उनकी पत्नी नीलू कुमारी, खुटुकपार पंचायत से वनारसी यादव, संग्रामपुर पंचायत से तीन उम्मीदवार रंजीत सिंह उर्फ़ शिव मंडल, सनोज कुमार यादव एवं अशोक साव, गोहड़ी पंचायत से कस्तूरी रंजन उर्फ़ दिनेश यादव एवं कुंदर पंचायत से संजीत यादव एवं जानकीडीह पंचायत से विपिन यादव के द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया।

वहीं नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। ज्यूँ ज्यूँ समय चढ़ता गया समर्थकों का भीड़ बढ़ता चला गया। वहीं नामांकन को लेकर सभी उम्मीदवार सैकड़ों समर्थकों के साथ मननपुर बाजार से ही ढ़ोल नगाड़े एवं डीजे के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। जहां हर पंचायत के लगे अलग अलग काउंटर में जाकर प्रत्याशीयों ने अपना पर्चा जमा किया। उसके बाद नामांकन कर वापस बाहर आने पर पहले से अपने नेता का इंतजार कर रहे समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं अबीर ग़ुलाल उड़ा कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं समर्थकों का अपने नेता के समर्थन में जयकारे से उनका जोश सातवे आसमान पर था। वहीं नामांकन को लेकर प्रसाशनिक रूप से भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। जहां नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थी के अलावे उनके प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी। इसके अलावा नामांकन काउंटर पर भी बेरीकेटिंग किया गया था। समर्थकों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चानन पुलिस बल के पर्याप्त जवान मुस्तैदी से लगे हुए रहे। आज नामांकन का आखरी दिन है। इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर पुरी तैयरी चरम पर है नामांकन की सीमा समाप्ती की ओर हे नाम वापसी का समय सीमा नि र्धारित है इसके बाद चुनाव को लेकर शंति पूण मतदान के साथ चुनाव संपन्न होना है इसके लिए प्रयाप्त मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहेगे इसके अलावे अन्य पंचायतो में मजिस्ट्रेड की नियुक्ति हो गई है ।