लखीसराय जिले के मननपुर स्टेशन में बिहार दैनिक यात्री संघ परदेस इकाई के द्वारा यात्री संघ के प्रदेश महासचिव सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज की अध्यक्षता में विछले सप्ताह एक बैठक की इस बैठक का मूल उद्देश्य मननपुर स्टेशन में 12351 न्च् 12352 क्छ राजेंद्र नगर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव मननपुर स्टेशन पर पुणरू यथावत करने की मांग की गई मांग पत्राचार के माध्यम से स्थानीय सांसद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह डीआरएम दानापुर मुख्य प्रबंधक हाजीपुर माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भारत सरकार माननीय केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान से पत्राचार के माध्यम से मांग की गई इस मौके पर यात्री संघ के सदस्यों ने भरोसा किया कि इस बार हमारी मांग पूरा हो जाएगा इस मौके पर यात्री संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नागेश्वर पासवान प्रदेश संगठन सचिव अशोक यादव प्रदेश संगठन सचिव प्रताप पासवान मननपुर शाखा के अध्यक्ष श्री जमुना पंडित कोषाध्यक्ष निवास बरनवाल संरक्षक जयप्रकाश पासवान संरक्षक त्रिभुवन शर्मा मुख्य संरक्षक उमेश मालाकार मदनपुर शाखा के उपकोषाध्यक्ष रंजीत मोदी सदस्य टिनटिन सिंह सदस्य मिथिलेश पासवान अन्य साथियों ने भाग लिया।
More Stories
अनुमंडल कार्यालय कैम्पस मे पौधा रोपण
लापता युवक का शव दो दिन बाद बरामद
विभाग से संबंधित योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण