November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय में 500 मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा में पांच हजार से अधिक लोग हुए शामिल

Ben News 24 Live

कईयों जगह पर नीबु पानी शर्बत का इंतजाम
स्थानीय विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंहा अपने दल बल के साथ हुए लंबी यात्रा में शामिल

लखीसराय जिले में पहली बार आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महोत्सव समिति की ओर से जिले के गांधी मैदान से गाजे बाजे के साथ 500 मीटर का लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गयी है जिसमें करीबन पांच हजार से अधिक लोगों ने बड़े ही उत्साह और उल्ला सके साथ तिरंगे को पकड़ने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।

आपको बता दे कि बिहार के लखीसराय में पिछले एक महीने से 14 अगस्त को 500 मीटर की लंबी तिंरगा यात्रा निकालने को लेकर काफी जोर शोर से मेहनत महोत्सव समिति के कार्यकताओं किया जाता रहा है। आखिर कार लंबे इंतेजार के बाद लखीसराय जिले में पहली बार आजादी के 75 वें वर्षगांठ के महा अमृत महोत्सव के अवसर पर 500 मीटर की तिरंगा झडा यात्रा निकाली गई जो कि लखीसराय जिले के जिला समाहरणालय के गांधी मैदान से मुख्य बाजार होते हुए बालिका विघापीठ में समापन हुआ।

इस मौके पर इस यात्रा में जिले के कई विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्त्ता, नौजवान साथी, बुढे और महिलाओं ने उत्साह के साथ इस तिरंगे को अपने हाथो में पकड़ कर चार किलोमीटर लंबी दुरी तय कर बालिका विधापीठ पहॅुची जहां तिंरगा यात्रा का समापन हुआ। इस तिरंगे यात्रा में ढोल बाजा, लंगारा, झाकिंया और नोजवानों का डांस, भारत माता की झांकिया का भी नजारा देखने को मिला है।


इस संबध में बालिका विधापीठ के बच्चो में खुब उत्साह का माहौल देखने को मिला इस संबध में छात्रा ने बताया कि आज हमे इस अवसर का हिस्सा बनकर बहुत ही खुशी महसुस हो रही है इसके अलावे जय नारा का भी नारा लगाया है।
जबकि मौके पर पहॅुच स्थानीय विधायक सह पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंहा ने बताया कि आज लखीसराय के इस पावन धरती पर पहली बार अमृत महोत्सव को लेकर लोगो में उत्साह के साथ साथ राष्ट्र भक्ति भी देखा जा रहा है वह किसी इतिहासिक धरोहर से कम नहीं है आज हजारो लोग राष्ट्र के नाम आज के दिन दिया है और लंबी तिंरगा यात्रा में शमिल होकर लखीसराय के लिए एतिहासिक सम्मान को बढ़ाया है।
जबकि इस संबध में लखीसराय के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि 14 अगस्त के दिन एक समिति के तरफ से तिंरगा यात्रा निकाली जायेगी इस यात्रा में कोई जनमानस को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए दोनों नगर थाना की पुलिस मौके पर पहॅुच कर यात्रा के साथ साथ सुरक्षा प्रदान करेगी।
जबकि इस संबध में जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज बड़ा ही लखीसराय के लिए अच्छा दिन है आज के दिन लखीसराय वासियों की ओर से भव्य 500 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई है जिसमे हजारो हजारो ंलोगो ने हिस्सा लिया है यह पहली बार ऐसा हुआ है जिसमें सभी लोग एकत्रित होकर लोग काफी उत्साह के साथ हिस्सा लेकर यह ऐतिहासिक बनाया है इसके लिए जिला वासियों को 14 और 15 अगस्त की हार्दिक बधाई।