राष्ट्र को समर्पित आज़ादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्लस टू परियोजना बालिका विद्यालय सूर्यगढ़ा में एस एस बी कजरा की 32 वी बटालियन के सहायक कमांडेंट और उनके जवानों द्वारा लगभग 400 छात्राओं एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान जय हिंद वन्दे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारों से पुरा विद्यालय परिसर गुंजायमान रहा।एस एस बी के सहायक कमांडेंट श्री मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये महापर्व हमें देश और देश की आजादी के बलिदानियों के प्रति कृतग्य होने का अवसर दे रहा है और इस महापर्व पर हम सारे भारतवासी शपथ लेते हुए मुल्क की बेहतरी के लिए अपनी अपनी भूमिका तय करें। मौके पर विद्यालय प्रधान संजय प्रसाद सिंह शिक्षक अजय कुमार महतो प्रेमरंजन कुमार राजेश कुमार निशिकांत भारती रवि कुमार रवि मो शाहनबाज गौहर राजीव रंजन कृष्णमुरारी कुमार विक्रांत कुमार लिपिक संजीव धीर शिक्षिका फ़ौजिया सुल्ताना संगीता मेहता प्रियंका कुमारी लक्ष्मी कुमारी परिचारी श्रवण कुमार झा अंजनी देवी संध्या रानी एवं नेहा महाजिर समेत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सूर्यगढ़ा प्रखंड सचिव संजीव कुमार जन सहभागिता मंच सूर्यगढ़ा के संस्थापक अमरजीत कुमार कक्कू समाजिक कार्यकर्ता रमन कुमार सिंह राजीव झा प्रमोद कुमार झुन्नू एवं एस एस बी के जवान आकाश सिंह प्रवेश कुमार भरपुर सिंह एवं बलवंत सिंह समेत विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 400 छात्रा शामिल थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित