जागरूकता के तहत बांटे तिरंगा
सम्मान के साथ तिरंगा फहराने और सम्मान के साथ समय पर उतारने की दी जानकारी
लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित मुख्य कमांडेट ललित कुमार के निद्रेशन पर आज शानिवार को एसएसबी 32 वीं बटालियन के कमांडेट शिवम मिश्रा कजरा के नरोत्तम पुर में स्कूल छात्र और छात्राओं के बीच राष्ट्रीय गीत गाते हुए उनके सम्मान और घर धर में तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक किया है साथ ही छात्राओं के माध्यम से उनके पिता माता को अपने घर पर तिरंगा फहराने की सलाह दी है ।
इस बीच एसएसबी जवानो ने तिरंगा वितरण भी किया उपस्थित शिक्षको को भी सम्मान दिया है। जिसके बाद परियोजना बालिका विधालय सूर्यगढ़ा पहॅुचकर भी लोगो को तिरंगा फहराने को लेकर प्रेरित किया गया है जहां नवमीं एवं दशमी के बच्चो ने तिरंगा सम्मान को लेकर जयनारा भी लगाया है यहां भी एसएसबी जवानों ने तिरंगा मोमटों देकर उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकों के बीच वितरण किया है। इस मौके पर बच्चो के बीच बड़ा उत्साह का माहौल देखने को मिला है। वही कजरा के बाजारो में एसबी के द्धारा पौधा रोपन भी किया गया है साथ ही बाजारो में हर दुकान संचालकों को तिंरगा हर घर पर फहराने को लेकर प्रेरित किया गया है।
आपको बता दे कि इस संबध में एसएसबी कमांडेट शिवम मिश्रा ने बताया कि आज आजादी के 75 वें वर्षगांठ के रूप मे पुरा देश दुनिया बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे है जहां हर घर तिरंगे फहरना है और यह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भक्ति कार्यक्रम के साथ लोग मना रहे है। इस उत्साह और उल्लास छात्राओं के बीच देखा गया है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित