November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

तीन दिवसीय हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एसएसबी जवान पहॅुचे स्कूल

Ben News 24 Live


जागरूकता के तहत बांटे तिरंगा
सम्मान के साथ तिरंगा फहराने और सम्मान के साथ समय पर उतारने की दी जानकारी


लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित मुख्य कमांडेट ललित कुमार के निद्रेशन पर आज शानिवार को एसएसबी 32 वीं बटालियन के कमांडेट शिवम मिश्रा कजरा के नरोत्तम पुर में स्कूल छात्र और छात्राओं के बीच राष्ट्रीय गीत गाते हुए उनके सम्मान और घर धर में तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक किया है साथ ही छात्राओं के माध्यम से उनके पिता माता को अपने घर पर तिरंगा फहराने की सलाह दी है ।

इस बीच एसएसबी जवानो ने तिरंगा वितरण भी किया उपस्थित शिक्षको को भी सम्मान दिया है। जिसके बाद परियोजना बालिका विधालय सूर्यगढ़ा पहॅुचकर भी लोगो को तिरंगा फहराने को लेकर प्रेरित किया गया है जहां नवमीं एवं दशमी के बच्चो ने तिरंगा सम्मान को लेकर जयनारा भी लगाया है यहां भी एसएसबी जवानों ने तिरंगा मोमटों देकर उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकों के बीच वितरण किया है। इस मौके पर बच्चो के बीच बड़ा उत्साह का माहौल देखने को मिला है। वही कजरा के बाजारो में एसबी के द्धारा पौधा रोपन भी किया गया है साथ ही बाजारो में हर दुकान संचालकों को तिंरगा हर घर पर फहराने को लेकर प्रेरित किया गया है।

आपको बता दे कि इस संबध में एसएसबी कमांडेट शिवम मिश्रा ने बताया कि आज आजादी के 75 वें वर्षगांठ के रूप मे पुरा देश दुनिया बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे है जहां हर घर तिरंगे फहरना है और यह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भक्ति कार्यक्रम के साथ लोग मना रहे है। इस उत्साह और उल्लास छात्राओं के बीच देखा गया है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।