लखीसराय जिले के कजरा नरोत्तम पुर एसएसबी कैम्प 32 बीं बटालियन की ओर से आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा फहराने तथा जागरूकता अभियान के तहत एफसीओबी कजरा और सिविल सोसाइटी के बीच अच्छे सबध दोस्ताना को लेकर एक मैंच का आयोजन किया गया है
जिसका शुभांरभ कजरा एसएसबी कमांडेट शिवम मिश्रा के ने की है जबकि इस मौके पर हर समाजवर्ग के लोग मौजूद थे। इस संबध मंे कमंाडेट शिवम मिश्रा ने बताया कि 13 से 15 अगस्त आजादी के 75 वर्षगांठ मनाया जा रहा है जिसके तहत केन्द्र सरकार के आदेश पर तथा विशेष कमांडेट चीफ ललित कुमार के निद्रेशन में आज क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया है जिसमें चिकित्सा, पत्रकारिता , पंजायती राज के सभी वर्ग के वरिष्ट अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जिसमे प्रथम स्थान एसएसबी के जवानो ने जीता। लेकिन ट्रॉफी विजेता दोनों टीम को मिली वही मैंच के बाद प्रस्तृति के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच राष्ट्रीय घ्वज मोमेंटो से सभी को नवाजा गया है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित