November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सेना में बहाली को लेकर रेलवे ट्रैक और सड़क पर हुआ छात्रों का बवाल

Ben News 24 Live


जहानाबाद । बिहार के जहानाबाद जिले में सेना की भर्ती में समय सीमा कम किए जाने को लेकर छात्रों ने पटना गया रेलवे खंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा। रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया उसके बाद छात्रों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। हालांकि छात्रों के इस आंदोलन में छात्रों द्वारा पथराव भी की गई।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस कर्मियों ने छात्रों के ऊपर लाठी डंडे चलाएं उसके बाद छात्रों के बीच भगदड़ की स्थिति हो गई। इस मामले पर छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए 4 वर्ष ही बहाल करने की बात कही जा रही है ऐसे में छात्रों के बीच असंतोष व्याप्त है। इन सारी समस्याओं को लेकर छात्रों ने एनएच 83 प सड़क पर आगजनी कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और सेना में भर्ती की समय सीमा उम्र को पहले के जैसा करने की मांग की। इस मामले पर जहानाबाद एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण है और छात्रों को समझा.बुझाकर आंदोलन को समाप्त कराने की दिशा में पहल की जा रही है। हालांकि छात्रों के आंदोलन के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है । जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।