November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

रक्तसेवा द्वारा आयोजित शिविर में नौ लोगों ने किया रक्तदान

Ben News 24 Live

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

जहानाबाद जिले में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मंगलवार को रक्तसेवा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नौ लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में राहुल कुमार, अनुज कुमार, अवनीश कुमार रॉबिन, राकेश कुमार सिंह, अश्विनि कुमार मिश्रा, गजेंद्र निराला, अमित कुमार, अमिताभ प्रियदर्शी , देवांशु दीपक शामिल हैं। शिविर को संचालित कर रहे जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी के संयोजक नवीन शंकर ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तसेवा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें दस लोग रक्तदान करने आये। रक्तसेवा द्वारा समय समय पर थैलीसीमिया मरीजों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में इस दिन को मनाने का उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराना है। ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अमर कुमार ने बताया कि 18 से 65 वर्ष उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति चिकित्सीय जाँच में योग्य पाये जाने पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से जहां एक ओर किसी का जीवन बचता है। तो वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी कोई दिक्कत नही होती, साथ ही कई तरह की जांच और स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे होते हैं। शिविर के संचालन में रक्तसेवा वूमेन अध्यक्ष डिम्पी कुमारी एवं अवनीश रॉबिन ने प्रमुख भूमिका निभायी। ब्लड बैंक प्रभारी की देखरेख में लैब टेक्नीशियन अजय कुमार ने रक्त संग्रहित किया। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।