October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के हुलासगंज और मखदुमपुर के धरावत में जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने कहा कि पर्वत पथ निर्माण के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय दशरथ मांझी , पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ कृष्ण सिंह को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग करते हुए कहा कि इन महापुरुषों को भारत सरकार जल्द भारत रत्न देने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि हम सेकुलर पार्टी गरीबों के आवाज बंद कर प्रदेश और देश स्तर पर उमरा है। हमारी पार्टी द्वारा सभी वर्ग के लोगों को गया के गांधी मैदान में आगामी 26 फरवरी को रैली में न्योता देने लोगों के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को सरकार द्वारा जो 3 डिसमिल जमीन आवंटित की गई है वह जमीन यथाशीघ्र गरीबों को कब्जे में आए इसको लेकर हमारी मांग सरकार से है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहे हैं और गरीबों के लिए बेहतर कार्य करेंगे। इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन भी सभा को संबोधित की। और गरीबों की बेहतर सेवा के लिए कृत संकल्प होने की बात कही।