October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

प्रकृति जीविका महिला विकास स्वावलंबी समिति के सौजन्य से संचालित ग्रामीण बाजार का किया उद्घाटन जिलाधिकारी

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज हुलासगंज प्रखंड में प्रकृति जीविका महिला विकास स्वावलंबी समिति के सौजन्य से संचालित ग्रामीण बाजार का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम ग्रामीण बाजार के प्रारंभ होने पर सभी संबद्ध जीविका दीदियों को शुभकामना दिया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर जिन जीविका दीदियों के द्वारा रिटेल शॉप संचालित की जा रही हैं।उनके लिए यह ग्रामीण बाजार थोक विक्रेता का काम करेगा और उनको खरीद में बचत होने से काफी सहूलियत होगी। करीब 68 जीविका दीदियों के संयुक्त पूंजी की लागत से इस ग्रामीण बाजार की स्थापना की गई है।

उन्होंने कहा कि हम सभी आशावान हैं कि यह एक सफल पहल और मॉडल के रूप में उभर कर आएगा। इससे जीविका दीदी को रोजगार मिलेगा और उनका आर्थिक उत्थान भी होगा।

जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्रीमती रागनी कुमारी ने बताया कि प्रकृति जीविका महिला विकास स्वावलंबी समिति के सौजन्य से ग्रामीण बाजार को खोला गया है। जो जीविका दीदियों के उत्थान और विकास में उत्प्रेरक साबित होगा।