November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने लखीसराय वासियो को होली कि शुभकामंना दी फिर कार्यकताओं को रंग गुलाल लगाते हुए बधाई दी है प्रेस कॉफेस कर अवैध उत्खनन पर खख्त कार्रवाई की बात कही।
लखीसराय के स्थानीय विधायक सह बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा लखीसराय पहॅुचे जहां अपने आवास पर कार्यकताओं से मुलांकात कर बधाई दी तथा प्रेस कॉफेस के बाद बिहार वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामना दिया है। हालांकि विजय कुमार सिंहा ने प्रेस कॉफेस के माध्यम से कहा कि लखीसराय में कई घटना और दुर्घटना हुआ है आचार संहित बिहार में लागू होने के कारण कई लोगो ंसे मुलाकातं नही हो पाया एंव कार्यकताओं से मिलना था लगातार शहर से बाहर था आज होली का माहौल है होली रंगो का होली नहीं बने ये विचारो से मुक्त आपसी प्रेम भाई चारा और जिंदगी के हर रंग के उरयार के रूप मे लोगों के बीच एक प्रेरणा प्राप्त करे यही हमारी कामना है यही हमारी शुभकामनां है। साथ एनडीए गंठबंधन पर बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा में जो आपस में मिलकर जो तैयार करेगें जनता का विश्वास मोदी जी की गांरटी पर मिलेगा मोदी जी की गांरटी लोगों का विहार के अंदर एनडीए गंबबंधन की जीत होगी। विरोधी दल के गंबबंधन करने की उनकी जिम्मेवारी है उनका फैसला होगा मोदी जी बांटे गये चालीस सीटो पर एनडीए के विश्वास मोदी की गांरटी पर जीत हासिल पुरे सीट पर करेगी। साथ यह भी बताया कि सत्ता और सरकार बदली है माफियां का राज हर हाल में खत्म होगा जिन भष्ट्रचारियों को यह अफसर मिल गया है वह अगर नही सुधरेगें तो उनकी सम्पति भी जब्त किया जायेगा। भष्ट्राचार और शुद्व वातावरण को लेकर भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी ने भी संकल्प लिया है भष्ट्राचार मुक्त वातावरण बने नियम के तहत व्यवस्था और काम हो, अवैध बालू का खनन, या अलग अलग वातावरण बनायेगें तो उस पर बिहार सरकार उस पर पैनी नजर रखेगी सरकर के देखरेख में शुद्व वातारवरण होगा। जिला अधिकारी और एसपी अगर अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं करती है उन पर भी कार्यवाई भी होगी अगर इसको नहीं रोका गया तो आने वाले समय पर कार्यवाई होगी यह लखीसराय ही नहीं पुरा बिहार में स्पष्ट तौर पर अवैध खनन को रोकने का आदेश जारी हुआ है। बिहार के प्रधान सचिव को भी कहा गया है संबधित अधिकारियों पर कानुन कारवाई करे एक लोग चार घाट का इस्तेमाल नही कर रहे है उनके निवेदिका पर कार्यवाई करने का आदेश दिया गया है।