November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बैंक लूट में शामिल एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे सोनपुर थाना क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गोविन्दचक घेघटा शाखा मे विगत 18 मई को हथियार के बल पर हुए लूट की घटना का खुलासा गुरुवार को एसडीपीओ अंजनी कुमार ने की.उन्होंने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर लूट में शामिल अपराध कर्मियों की पहचान के बाद सभी की खोजबीन शुरू कर दी गई।इस लूट मामले में पटना जिले के एक पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल है।जिसके बाद पता चला कि लूट में शामिल अपराध कर्मी कस्मर तक नजर आए,लेकिन उसके बाद उसका कोई ट्रेस नहीं मिल रहा था तब अपने स्रोत के आधार पर पीपा पुल से उस पर जाकर अपराध कर्मियों की पहचान शुरू कर दी गई।जिसके बाद बैंक लूट की घटना परत दर परत खुलते चली गई।इस लूट कांड में कुल 9 अपराधी शामिल थे।शामिल सभी अपराधी की पहचान कर ली गई है जल्द ही सभी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।इस कांड में शामिल अपराधी आरा ,पटना ,भोजपुर जिले के रहने वाले हैं।ये सभी कई कांडों में पूर्व से संलिप्त हैं।पटना के पोलशन दीघा के पास इन लोगों ने अपना डेरा रखे हुए हैं।लूट कांड के बाद कांड दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक सारण के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एस०आई०टी०का गठन किया गया जिसके द्वारा छापामारी के दौरान ग्राम नकटा दियारा का रहने वाला कुणाल कुमार पिता विश्वनाथ राय को ग्राम छितरचक नदी किनारे शिशवानी से गुरुवार
को अवैध हथियार,गोली एवं लूटा गया रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया। जो पूछताछ के दौरान इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा इस घटना के अलावे पूर्व के उत्कर्ष बैंक में लूट की घटना सोनपुर थाना कांड संख्या 173/22 एवं अन्य कांडो में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगी साथियों का नाम बताया।साथ ही गिरफ्तार कुणाल कुमार के निशानदेही पर अकिलपुर थाना कांड संख्या 08/21 दिनांक 31.01.21 धारा 394 भा०द०वि० में लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया है तथा कुणाल कुमार के पास से
बरामद हथियार एवं गोली के संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 353 / 22 दिनांक 26.05.22 धारा 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अपराधी कुणाल कुमार पिता विश्वनाथ राय ग्राम नकटा दियारा थाना दीया जिला पटना का रहने वाला है।इसका पूर्व अपराधिक इतिहास है।कुणाल पर सोनपुर थाना कांड सं0 340/22 18.05.22.10.21 धारा 395 भा०द०वि०, सोनपुर थाना कांड संख्या 173 / 22 दि० 11.03.22 धारा 395 / 397 भा०द०वि०, सोनपुर थाना कांड संख्या 707/21 दि० 28.11.21 धारा 392 मा०द०वि०,अकिलपुर थाना कांड संख्या 01/22 दि० 12.01.22 धारा 392 भा०द०वि०, अकिलपुर थाना कांड संख्या 47 / 21 दि० 14.07.21 धारा 392 भा०द०वि०,अकिलपुर थाना कांड संख्या 08/21 दि० 31.01.21 धारा 394 भा०द०वि० दर्ज है.कुणाल के पास से लूटे गए रूपयो में से 15 हजार रूपया,एक देशी कट्टा,तीन गोली 315 बोर का,मोबाईल 02 जिसमें एक अकिलपुर थाना कांड सं० 08/21 में लूटा हुआ, लूट में प्रयोग किया गया कपड़ा टी-शर्ट बरामद किया गया है।छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी
पु०नि०सह थानाध्यक्ष, सोनपुर श्री संतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि०- सुधीर कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष अकिलपुर थाना,पु०अ०नि०- विश्वमोहन राम, प्रभारी पहलेजा ओ०पी०,पु०अ०नि०-देवानन्द कुमार, सोनपुर थाना,पु०अ०नि०- रितेश कुमार मिश्रा, सोनपुर थाना,स०अ०नि०- अनिल शर्मा अकिलपुर थाना, स०अ०नि०- अजीत कुमार सिंह आदि थे।