जहानाबाद। जिले के भाकपा माले बिहार राज्य मजदूर यूनियन के द्वारा प्रदेश में महंगाई , बेरोजगारी के साथ-साथ राशन कार्ड में गरीबों का नाम हटाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर रोज पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कारगिल चौक के समीप भाकपा माले और मजदूर यूनियन की बैनर लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस आंदोलन के दौरान भाकपा माले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि बुलडोजर राज अब नहीं चलने वाला है। जब तक गरीबों का आवास की गारंटी सरकार द्वारा नहीं दी जाती तब तक गरीब के आशियाने उजाड़ना कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ राशन कार्ड से गरीबों का नाम हटाया जा रहा है। यह कदम के खिलाफ हमारी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन चलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं को सरकार यथाशीघ्र सुने और ठोस पहल करें ताकि आम लोग बेहतर जिंदगी जी सकें। उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दों को लेकर जिला पदाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिला और एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकपा माले के लेता श्रीनिवास शर्मा , श्याम पांडे , राम प्रसाद पासवान दिनेश प्रसाद अंबिका प्रसाद यादव वासुदेव प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन