November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

महंगाई और बेरोजगारी के साथ-साथ राशन कार्ड से गरीबों का नाम काटे जाने को लेकर भाकपा माले ने चलाया आंदोलन।

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के भाकपा माले बिहार राज्य मजदूर यूनियन के द्वारा प्रदेश में महंगाई , बेरोजगारी के साथ-साथ राशन कार्ड में गरीबों का नाम हटाए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर रोज पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कारगिल चौक के समीप भाकपा माले और मजदूर यूनियन की बैनर लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस आंदोलन के दौरान भाकपा माले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि बुलडोजर राज अब नहीं चलने वाला है। जब तक गरीबों का आवास की गारंटी सरकार द्वारा नहीं दी जाती तब तक गरीब के आशियाने उजाड़ना कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ राशन कार्ड से गरीबों का नाम हटाया जा रहा है। यह कदम के खिलाफ हमारी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन चलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन सारी समस्याओं को सरकार यथाशीघ्र सुने और ठोस पहल करें ताकि आम लोग बेहतर जिंदगी जी सकें। उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दों को लेकर जिला पदाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिला और एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकपा माले के लेता श्रीनिवास शर्मा , श्याम पांडे , राम प्रसाद पासवान दिनेश प्रसाद अंबिका प्रसाद यादव वासुदेव प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।