September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में 8 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू . जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. मौके पर सीएम

Ben News 24 Live

विश्वेश्वरैया भवन में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी. फिर दुबारा दोपहर 3 बजे भी आग लगने की सूचना मिली. इतने लंबे समय तक सरकारी भवन में आग लगे रहने की घटना बहुत कम मिलती है. इसलिए स्वयं देखने के लिए आया हूं. सभी अधिकारी यहां सुबह से लगे हुए हैं. भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो. इसके लिए आग को रोकने के लिए जो भी इक्विपमेंट की आगे जरुरत होगी उसकी व्यवस्था होगी.”– नीतीश कुमार, सीएम

सुबह-सुबह लगी थी आगः राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई. आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके मौजूद थी. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

तेजस्वी यादव ने जांच की मांग कीः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विश्वेश्वरैया भवन में सुबह से लगी आग को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हालात यह है कि हमने अपने फंड से और राबड़ी देवी जी ने अपने फंड से फायर बिग्रेड के लिए राशि दी थी. उस फायर बिग्रेड को बुलाया जा रहा है तो आप कल्पना कर सकते हैं, आपदा विभाग की क्या स्थिति है. इस महीने में खेतों में आग लग जाती है जिसे देखते हुए हम लोगों ने अपने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराई है, उसका इस्तेमाल हो रहा है. यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी, आग लगी है या लगाई गई है.अधिकारियों के साथ किया मंथनः इस दौरान सीएम ने मुख्य सचिव आमीर सुहानी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा, फायर ब्रिगेड की डीजी शोभा अहोतकर, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि सहित मौके पर मौजूद वरीय अधिकारियों के साथ आग के कारणों और सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते रहे. इसके बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भविष्य में सरकारी भवनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैश करने के लिए कदम उठाया जायेगा.