मुंगेर दरअसल मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तलाव की है जहां पंकज कुमार किराना दुकान चलाते है और पेट्रोल बेचने का काम भी करते थे । उसी दुकान में बच्चों ने माचिस के तीली से खेल खेल में पेट्रोल में आग लगा दी देखते ही देखते पूरा दुकान जलकर राख हो गया मामले में 9 लोग गंभीर रूप से जल गए। वही सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र खड़गपुर में भरती कराया गया वही गंभीर रूप से घायल किराना दुकान मालिक पंकज कुमार(32 वर्ष ),राधा देवी(30 वर्ष )मनीष कुमार (12 वर्ष ) कृष्ण कुमार (ढाई साल ) सिद्धि देवी (60 वर्ष )को सदर अस्तपताल मुंगेर में इलाज चल रहा है। वही डॉक्टरों ने बताया की सभी लोग 40 से 70 प्रतिशत जले हुए है।वही खड़गपुर अनुमंडलीय में नीरज कुमार (8 वर्ष ) मंजीत कुमार (12 वर्ष ) ममता कुमारी और दीपक कुमार भरती है जंहा इलाज चल रहा है। वही बताया जाता है सभी एक ही परिवार के सदस्य है। परिजनों ने बताया की किराना के दुकान में पेर्ट्रोल बेचने का काम करते है वही एक बाइक सवार व्यक्ति को पंकज ने एक लीटर पेट्रोल दिया वही पेट्रोल देने के बाद डिब्बे में रखे पेट्रोल का ढक्क्न लगाना भूल गया वही सामने माचिस के डिब्बे से खेल रहे ढाई साल के कृष्णा ने माचिल की तिल्ली जलाकर पेट्रोल के डिब्बे में डाल दी जिसके कारण आग लग गयी और इस घटना में पूरा घर जल गया गया ,और सभी लोग इसके चपेट में आ गए।
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई