September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

विकास के कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित अवधि में पूर्ण करें कार्य : पशुपति पारस

Ben News 24 Live

हाजीपुर(वैशाली)समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पशुपति कुमार पारस माननीय केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम जन तक पहुँचाने में अधिकारी दिलचस्पी दिखायें।आप सभी सेवा में हैं तो इसे अपना दायित्व समझें ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ बिना बाधा के मिल सके।इस अवसर पर श्रीमती वीणा देवी माननीय सांसद वैशाली माननीय विधायक हाजीपुर श्री अवधेश सिंह, माननीय विधायक लालगंज श्री संजय सिंह,माननीय विधायक वैशाली श्री सिद्धार्थ पटेल,माननीय विधायक राजापाकर श्रीमती प्रतिमा दास,माननीय विधायक पातेपुर श्री लखेन्द्र कुमार रौशन,माननीय विधायक महुआ डॉ० मुकेश रौशन, माननीय विधायक महनार श्रीमती वीणा सिंह,माननीय विधान पार्षद श्री भूषण कुमार,जिलापरिषद अध्यक्ष श्री रमेश कुमार चौरसिया, मनोनीत सदस्य श्री प्रमोद कुमार सिंह,श्री घनश्याम दाहा , प्रखंड प्रमुख, जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री मनीष,अपर समाहर्ता श्री जितेन्द्र प्रसाद साह,प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे!बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम सभी माननीय सदस्यगण का स्वागत किया गया उसके बाद दीप प्रज्जवलित कर बैठक की विधिवत कार्रवाई प्रारंभ की गयी ।जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व दिशा की बैठक 14 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न हुयी थी उसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण यह बैठक नहीं हो सकी!उस समय के बैठक से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दिखाया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी जन प्रतिनिधिगण को बारी – बारी से उनके क्षेत्र की समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी!जिसमें बायानदी के क्षतिग्रसत बांध की मरम्मति मनरेगा कराने की माँग पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके स्थायी निदान के लिए सिंचाई विभाग को पत्र भेजा गया है एवं जो जरूरी कार्य है उसे मनरेगा के माध्यम से कराने का आश्वासन दिया गया!नल – जल योजना से संबंधित प्रश्न पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस पर सर्वाधिक प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया है शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 06224-260220 पर बनाया गया है जिस पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निवारण कराया जा रहा है!जिला पंचायतराज पदाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 2885 वार्डों में 2847 वार्ड में योजना पूर्ण है । 37 वार्डों में लो वोल्टेज की शिकायत मिली थी उसमें 25 में दूर कर ली गयी है!इस पर माननीय मंत्री के द्वारा पीएचईडी , पंचायतीराज एवं विद्युत विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया गया।