बिहार के कई जिलो में भाजपा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रेमंत रेड्डी का पतुला दहन किया है। जिसमें कई नेता भाजपा के शामिल हुए।
लखीसराय जिले के के आर के मैदान से भारतीय जनता पार्टी की ओर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेमंत रेड्डी के दिए गए बयान पर एक विशाल रैली भाजपा की पार्टी कार्यकताओं ने निकाली है यही नही शहीद द्वार के निकट रेड्डी का पुतला भी दहन किया है।
इस संबध में भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष दिपक कुमार ने कहा कि आज बिहार बासियों के मजदुरो को तंेलंगाना के मुख्यमंत्री रेमंत रेड्डी के बयान पर बिहार की डीएनए तथा अश्मियता को गाली दिया गया है बिहार के डीएनओ को गाली दिया गया है जिसका अपमान बिहारी किसी भी कीमत पर नहीं सहेगी। आज बिहार में भाजपा पार्टी की ओर से रेड्डी का दिए गए बयान पर पुतला दहन किया गया है इसके पूर्व भी तमिलनाडु के एक नेता के द्वारा पूरे उतर भारत को गाली दिया गया है ये कांग्रेस के एलिलयाश में जीतने लोग है ये हर रोड नफरत की राजनीतिक कर रही है और बिहारियों को अपमानित करने का काम कर रही है। दुर्भाग्य है कांग्रेस की ओर से अबतक किसी प्रकार का एक भी बयान नहीं आया है ना ही इसका बयान पर कोई खंडन किया है कांग्रेस रेमंत रेड्डी का बयान का समर्थन दिया है। ये कही से ठीक नहीं है।
More Stories
ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत लखीसराय का होगा विकास डीएम
लखीसराय में 30 साल बीतने के बाद गांधी की मुर्ति विस्थापित
अशोक धाम मंदिर में रखे गए प्राचीन मूर्ति उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध।