September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पटना डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नियुक्ति पत्र वितरण -सम्बोधन नियुक्ति पत्र बांटे गए है

Ben News 24 Live


महागठबन्धन की सरकार बनने के साथ ही लोगो में काफी उत्शाह है
बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है….सभी लोग लगातार डिमांड कर रहे थे
सरकारी विभाग में रिक्त पड़े पद को भरने का काम किया जा रहा है
पुरे देश में बेरोजगारी है
कम रिसोर्स होने के बाद भी बिहार सरकारी नौकरी दे रही है
लेकिन केंद्र की सरकार इसपर अब अमल करना शुरू कर दिया है
यह बिहार के लिए गौरव की बात है…..कमाई,दवाई,सिचाई,पढाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
पटना—तेजस्वी यादव ने की मांग
मेरे जन्मदिन पर अगर बीजेपी कोई गिफ्ट देना चाहते है तो बिहार के हित मे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो हमको बड़ी खुशी होगी…….
बिहार में।कृषि को।लेकर काफी सम्भावना है….इसको लेकर और बेहतर काम।करने की जरूरत है
बिहारी में।अपार छमता है…….सरकार के 3 महीने पूरा होने केबाद हमसब नौकरी देने का काम किया जा रहा है
सीएम नितीश कुमार के 15 अगस्त के दिन किये गए घोषणा पर काम किया जा रहा है
सभी लोगो को धैर्य रखने की जरूरत है…….बहाली की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा


पटना–सीएम नीतीश कुमार ने किया नियुक्ति पत्र समारोह को सम्बोधित…..बोले सीएम नीतीश कुमार….हम तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए आगे बढ़ने को लेकर भी दी बधाई
[ तेजस्वी के जन्मदिन पर दी बधाई
: पटना–तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
क्योंकि आज के दिन पंचायती राज और विज्ञान प्रधौगिकी विभाग के सभी को नियुक्तिपत्र दिया जा रहा है
आज का दिन खास है…..
: हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जा रहा है
: पहले लोगो को बाहर जाना पड़ता था….लेकिन अब सरकार बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कराया जा रहा है
शिक्षक की कमी थी जिसको लेकर उसको पूरा करने का काम चल रहा है
जल्द ही बहाली की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है
: पटना–डाक्टर,इंजीनयर, पुलिस सभी का बड़े पैमाने पर बहाली होगी
हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है
अब हर पंचायतों में अपना भवन होगा……..पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिब मिहिर कुमार सिंह को दी सलाह
सभी को पूरी जानकारी दे कि बिहार में पंचायत सरकार भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है
: पटना–सीएम नीतीश कुमार ने सड़क,पुल, पुलिया,भवन,सहित विभिन्न योजनाओं के मेंटेन्स करने की भी सलाह दी
पंचायतों में अब सोलर स्ट्रीट से रोशनी कराने को लेकर जताई खुशी…… बोले इससे समाज मे।अच्छा प्रभाव दिखेगा
शहरों की तरह गाव में भी अब लोगो को रोशनी मिलेगी
: पटना–सीएम नीतीश कुमार ने सभी से की अपील
कुछ लोग समाज के लोगो के बीच लड़ाई करावाने की चाहत रखते है
मुस्लिम हिन्दू और अन्य लोगो के बीच मे।झगड़ा कराने में।लगे है
लेकिन हमसब सचेत है सभी लोग भी सचेत रहे ताकि समाज के बीच मे किसी तरह का कोई झगड़ा नही हो
: पटना–डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियुक्तिपत्र कार्यक्रम के समाप्ती पर दिया बयान…..बोले केंद्र की सरकार भी बिहार का अनुकरण कर रही है यह खुशी की बात है
बीजेपी का काम केवल सवाल करना रह गया है
बिहार में।बड़े पैमाने पर लोगो को रोजगार और सरकारी नौकरी दी जा रही है जिससे बीजेपी के लोगो मे बेचैनी है
वही उन्होंने देश मे प्रदूषण को बही चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आजकल सभी को जागरूक करने की जरूरत है…सभी राज्यो में।प्रदूषण को लेकर काम करने की जरूरत है….बिहार की सरकार लगातार इसपर काम कर रही है