November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

विधिक सेवा प्राधिकार अपने दलबल के साथ पहॅुचे विद्यालय दी कानुनी सलाह

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के पुरानी बाजार चितरंजन रोड़ स्थित राजकीय कृत महिला मंदिर उच्च विद्यालय में आज विधिक सेवा प्राधिकार आपके द्धार पहॅुचकर छात्राओं को कानुनी पाठ पढ़ाकर बच्चो गौरवान्वित किया है।

इस मौके पर लखीसराय व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल मुख्य न्याय दंडाधिकारी तनवीर कोरए प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी देवरत कुमारए अधिवक्ता रजनीश कुमारए प्रेरक अरूण कुमारए शिक्षका भारती जी के अलावे अन्य शिक्षक और छात्रा मौजूद रही है।

आपको बता दे कि मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए श्री न्यायाधीश ने कहा कि किसी भी भष्ट्राचार या समस्या को छुपाकर नहीं रखे चाहे वह किसी भी परिस्थिति का मामला क्यों ना हो उसे हर हाल में नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबधित विभाग को सूचनात्मक करें ताकि समस्या का हल और उनसे संबधित कार्य को मंजिल तक पहॅुचाया जा सके। वही छात्राओ से पुछे गये प्रश्नो के समस्या से जानकारी लेकर उनके निदान को बाताया गया है।

इस संबध में लखीसराय न्यायाधीश तनवीर कोर ने बताया कि युनाटेड मिशन डालसा की ओर से गर्ल्स चाइल्ड को क्या अधिकार है उनके अधिकार को बताया गया है चाहे वह घर का मामला है या फिॅर उनके स्कूल का मामला हो उनके समस्या का निदान को लेकर बताया गया है किसी भी परिस्थिति में कम्परमाईज ना करने की सलाह दी गई है।


जबकि इस संबध में न्यायाधीश श्री देवरत कुमार ने बताया कि बेशयकली स्कूल जाकर उनके अधिकार को बताया गया है इसमे शोषण का शिकार नहीं हो उनके परिस्थितियों से अवगत कराते हुए उनके निदान समस्या के बारे में बताया गया है।