November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आजादी के 72 वे बर्ष में उन्हें तत्कालीन सांसद गिरिराज सिंह के पहल पर मुसीबत से छुटकारा

Ben News 24 Live

नवादा से रणजीत कुमार की रिपोर्ट।

नवादा जिला के रोह प्रखंड का दर्जनों गाव कुंज ,,ओहारी,सिउर,बघौर जैसे दर्जनों गाव है जो अंग्रेजो के काल मे तो मुसीबत एक रास्ते के लिए तो झेला ही आजादी के 72 वे बर्ष में उन्हें तत्कालीन सांसद गिरिराज सिंह के पहल पर मुसीबत से छुटकारा के लिए पहल हुआ।

नवादा शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोसाई बीघा और रोह प्रखंड के कुंज गाव के बीच से गुजरने वाले सकरी नदी पर एक पूल जो दर्जनों गाव को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में रुपया और समय का बचत कराता लेकिन किसी ने उन्हें राहत नही दिया।

कुंज ग्रामीण सुरेश सिंह कहते है कि बाप दादा से लेकर आज तक जान जोखिम में डालकर नवादा पहुंचते है या फिर 20-25 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर नवादा पहुंचते है।जबकि कुंज से 5 किलोमीटर पर नवादा है।सुरेंद्र यादव हो या दयमंती देवी सभी आजतक दुखभरी यात्रा को याद करते हुए इस बात की खुशी ब्यक्त करते है कि सभी कष्ट को भूल जाएंगे जब कुछ ही दिनों में पूल पर चलने लगेंगे।पॉइंट जीरो पर देखने के बाद लोगो की तकलीफ भरी यात्रा ही नही जान जोखिम में डालने वाली यात्रा कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।

सुरेश प्रसाद और सुरेंद्र यादव कहते है कि किस जनप्रतिनिधि के पास गुहार नही लगाया आंदोलन किये लेकिन कोई फल नही मिला।निराशा का चादर सातो पंचायत के लोग ओढ़ लिए लेकिन 2014 में नवादा के सांसद गिरिराज सिंह हुए और उन्होंने वादा किया पूल बनवाने का और जो आज अब तैयार है।संपर्क पथ सिर्फ दोनो तरफ बन रहा है।गिरिराज सिंह और उनकी सरकार को दिल से धन्यवाद देते नही थकते।