November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पर्वत का सीना चीरने वाले कभी कमजोर नहीं हो सकते : सन्तोष

Ben News 24 Live

नवादा : पर्वत का सीना चीरने वाले कभी कमजोर नहीं हो सकते। जिस समाज के प्रेरणाश्रोत पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जैसे होंगे, उस समाज के लोग कमजोर नहीं हो सकते। दशरथ मांझी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं। अपने कर्मों से अपनी पहचान बनाओ। उक्त बातें बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री सन्तोष कुमार सुमन ने बाबा दशरथ मांझी के 15वें परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम में कही। रविवार को हिसुआ गोदाम पर दशरथ मांझी के परिनिर्वाण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजत किया गया था। कल्याण मंत्री के साथ मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार दास भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुआ। फिर भीम राव अम्बेडकर एवं दशरथ मांझी के तस्वीर ओर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। यूपी की कलाकार अर्चना कुमरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। मखदुमपुर के विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए बाबा दशरथ मांझी के जीवन और प्रकाश डाला एवं दलित समाज को गरीब रखने का सारा आरोप केंद्र सरकार पर मढा।