नवादा:-जिले के मेसकौर प्रखंड सीतामढ़ी मंदिर के परिसर मे 1857 की क्रांति रजवार विद्रोह के नायक जवाहिर रजवार, ऐतवा रजवार,भोक्ता रजवार और कारू रजवार के स्मारक निर्माण व राष्ट्रीय सम्मान के लिए एक बड़ी सभा आयोजित की गई। इस सभा मे मुख्य अतिथि भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य, माले राज्य सचिव कुनाल, अमर, विधायक महानंद सिंह, रामबलि सिंह यादव के अलावा राजवंशी समुदाय के लोग शामिल हुए, मुख्य अतिथि कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य का स्वागत किया गया। सभा को भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों का सही सम्मान तब होगा जब हम उनके विचारों को अपनाएंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह जी ने उस वक्त जो आशंका व्यक्त की थी कि कहीं गोरे अंग्रेजों की जगह काले अंग्रेज तो देश में नहीं आ जाएंगे, आज सही साबित हो रहा है। आज देश में जो ताकतें सत्ता पर काबिज हैं, उन्होंने देश में स्वतंत्रता की कोई लड़ाई नहीं लड़ी।इतना ही नहीं आज स्वतंत्रता आंदोलन के तमाम मूल्यों – बराबरी, आजादी और भाईचारा को नष्ट करने में लगी हुई हैं। हमें उनके खिलाफ भी अपना संघर्ष करना होगा। आजादी बराबरी और लड़ाई के संघर्ष को आगे बढ़ाना ही हम सब का दायित्व है।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता