पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि समारोह में पहॅुच तेजस्वी यादव ने कहा कि ने कहा रघुवंश प्रसाद जी ने जो चिट्ठी लिखी और जिसका जवाब लालू जी ने दिया तो इससे पता चलता है कि कितना मजबूत रिश्ता था।
मनरेगा मैन के नाम से जाने जाते थे।
नौजवान उनको देख कर सीखते थे।
साधारण व्यक्तित्व के थे रघुवंश प्रसाद
अपने जमीन को कभी नही छोड़ा
सबके लिए आवाज उठाने का काम किया।
पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है
जो उनके काम थे उसे इस सरकार में पूरा किया जाएगा।
आज पूरे देश के विपक्ष में ऊर्जा आयी है
2024 में बदलाव होगा ।
हर बार 39 सीट नही आ पाएगी
बिहार में अच्छे से काम हो जाए तो 272 के नीचे आ जायेंगे
जो इनके खिलाफ बोलता है उसके पीछे सीबीआई लगा दी जाती है
आज सभी समाजवादी एक साथ आ रहे हैएहमलोग कामयाब होंगे
लालू जी की तबियत ठीक हो रही है और जल्द ही सिंगापुर जायेगे।
हमलोग जल्द ही लक्ष्य की प्राप्ति करेगे । इस मौके पर राजद के वरिष्ट नेता शिवानन्द तिवारी,अब्दुल बारी सिद्दीकी,श्याम रजक सहित कई बीजेपी और जदयू के नेता मौजूद।
More Stories
ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत लखीसराय का होगा विकास डीएम
लखीसराय में 30 साल बीतने के बाद गांधी की मुर्ति विस्थापित
अशोक धाम मंदिर में रखे गए प्राचीन मूर्ति उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध।