September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मिथिला अनऐडेड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन- कार्यक्रम समारोह

Ben News 24 Live

मिथिला अनऐडेड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन (MUTTCA) की एक बैठक स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव, माननीय एस एन कुंवर की अध्यक्षता में अशोका होटल, दरभंगा के सभागार में आयोजित हुई,जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सभी अनएडेड B.Ed कॉलेज के सचिव, अध्यक्ष, डायरेक्टर या कॉलेज संचालन समिति के प्रतिनिधि के साथ-साथ मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के संस्थापक सचिव तथा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य माननीय डॉ फैयाज अहमद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मिथिला अनएडेड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन के महासचिव श्री सत्यनारायण अग्रवाल के स्वागत अभिभाषण से हुआ। स्वागत अभिभाषण में माननीय अग्रवाल साहब ने मिथिला अनएडेड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य के राज्यसभा सदस्य बनने पर पूरे संगठन में खुशी का माहौल बताते हुए उन्हें मुबारकबाद दी तथा पूरे संगठन की तरफ से आज के इस कार्यक्रम में माननीय सांसद डॉ फैयाज अहमद का अभिनंदन किया। स्वागत अभिभाषण के पश्चात सभी कॉलेज के सदस्यों ने बाड़ी बाड़ी से माननीय सांसद महोदय को गुलदस्ता पेश कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मिथिला अनएडेड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन की ओर से फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा, के सचिव डॉ नजीब अख्तर ने आज की मीटिंग के सभी एजेंडो को विस्तार पूर्वक बताया तथा राष्ट्र स्तर पर माननीय सांसद के माध्यम से शिक्षा में सुधार के प्रयास के अवसर की आशा व्यक्ति की। डॉ शमीम अहमद ने नई शिक्षा नीति से शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में पूरे भारत में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ कुंवर ने संगठन को मजबूत और प्रभावशाली बनाए रखने के लिए एवं सरकार तक शिक्षा के मूल मुद्दों को पहुंचाने में सांसद की भूमिका बताते हुए माननीय सांसद से अपनी भूमिका निभाने की आग्रह की। डॉ फैयाज अहमद, माननीय सदस्य राज्यसभा, ने हर कदम पर संगठन का साथ देने तथा अपने आप को शिक्षा से जुड़े रहने का आश्वासन दिया और कहा कि, बिहार में हमारी सरकार छात्र हित में कार्य करते हुए शिक्षण संस्थानों को हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर का बनाने की सुझाव पेश की। धन्यवाद ज्ञापन मिथिला B.Ed कॉलेज के सचिव, श्री अंजार अहमद ने दिया। इस अवसर पर बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर, अल हसन हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दलसिंहसराय, सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिरसिंहपुर, समस्तीपुर, जे पी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, समस्तीपुर, मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधेपुर, किरण टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, पंडौल, शहीद पीर अली B Ed कॉलेज, सकरी, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधुबनी,वेदमती भावनाथ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बसैथ, ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन, दरभंगा, फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा, मिथिला B.Ed कॉलेज, दरभंगा, एम बी कॉलेज, दरभंगा के सचिव, अध्यक्ष तथा कालेज संचालन समिति के सदस्यों के साथ साथ बेगूसराय के कालेजों के कई सचिव एवं अध्यक्ष भी मौजूद थे।