।
नवादा में सेवादल के जिला अध्यक्ष अजमत खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय नवादा में मंगलवार को अमर शहीद राजगुरु की जयंती मनाई गई ।अध्यक्षता कर रहे अजमत खान ने कहा की शहीज भगत सिंह के साथ फांसी की बराबर सजा पाने वाले शिवराम राजगुरू की आज जयंती है। हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएश में चंद्रशेखर आजाद के अलावा अगर कोई शानदार शूटर था ।तो वो शिवराम राजगुरु थे। शिवराम सावन के सोंमवार में पैदा हुए थे, इसलिए इनका नाम शिव के नाम पर रखा गया था।
राजगुरू चंद्रशेखर आजाद के चहेते थे और भगत सिंह से वो चुहल करते थे। जगतगुरू शंकराचार्य ने उन्हें व्रत रखने की आदत डाली और बाद में उन्होंने आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार ने भी उनको शरण और अपना आशीर्वाद दिया। राजगुरू की मां की मौत के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी उनके बड़े भाई दिनकर पर आ गई, उस समय राजगुरू छह साल के थे।
दिनकर को पुणे के राजस्व विभाग में नौकरी मिल गई और वो शादी कर वहां चला गया। इसके बाद उनके कस्बे में शंकराचार्य आए और उन्हीं के पुरखों के द्वारा बनाए गए विष्णु मंदिर में रुके। राजगुरू, शंकराचार्य से इतने प्रभावित हुए कि उनके भक्त बन गए। शंकराचार्य ने उन्हें शारीरिक और मानसिक शुद्धि के लिए पांच दिनों का निर्जल व्रत रखने को कहा।
राजगुरू को लोकमान्य तिलक ने उनके साहस और अंदाज से प्रभावित होकर माला पहनाई। उस समय राजगुरू कक्षा तीन में पढ़ते थे और लोकमान्य के भाषण से काफी प्रभावित हुए थे। उन्हें देखकर लोकमान्य ने कहा कि शिवराज जैसे साहसी बच्चों के होते हुए स्वराज का लक्ष्य पूरा किया जा सके । उन्होंने कहा कि हम लोगों के सुझाव पर चलने का काम करेंगे ।यह शपथ लेते हैं ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया जिला चेयरमैन सैयद समीर कवि ,जिला सचिव इमरान फरहत ,सचिव राजा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम सागर, जिला सचिव निहाल, सचिन मोहम्मद दानिश ,दिलीप कुमार ,रग्बी प्लेयर ,आशीष रंजन ,साकिब रजा अकबरपुर प्रखंड आदिल आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता