November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

Ben News 24 Live

न्यायालय के द्बारा सहारा इण्डिया के प्रमुख सुब्रोतो राय एवं अन्य लोगो पर गिफ्तारी वारंट जारी किया गया

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग न्यायालय नवादा द्बारा जमकर्ता किशोर कुमार एवं नवीन कुमार सिन्हा जवाहर नगर निवासी नवादा को भुगतान नही किये जाने पर सहारा प्रमुख सुब्रोतो राय के साथ ही रिजनल मैनेजर नालन्दा एवं सहारा सेक्टर मैनेजर नवादा की विरुद्ध दिनांक 22अगस्त 22को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। दोनो आवेदकों द्बारा दिनांक 1-12- 217 को 12लाख 4हजार की राशि अलग-अलग जमा की गयी थी। जिसका मैच्योरिटी दिनांक 1-4-2019 को पूरा हो गया । जमाकर्ता ने जमा राशि की माँग की तब सहारा इण्डिया की मैनेजर ने राशि देने से इन्कार कर गया। तब परेशान होकर जमाकर्ता ने उपभोक्ता न्यायालय नवादा मे मुकदमा दर्ज की। कई सुनबाई के बाद उपभोक्ता न्यायालय ने सहारा इण्डिया नवादा एवं अन्य के विरूद्ध दिनांक 12-3-21 को जमाकर्ता को कुल जमा राशि के साथ 13%सहित भुगतान करने का आदेश दिया। लेकिन सहारा इण्डिया जमाकर्ता जमा राशि शुद्ध के साथ जमा नही किया ।तब न्यायालय मे दोनो आवेदकों ने विविधवाद दाखिल किया और अन्त मे दिनांक 22-8-2022को पूर्ण राशि 19लाख60हजार4सौ32रू जमा करने हेतू उपभोक्ता फार्म के अध्यक्ष श्री राजकुमार राज सदस्य, डाँ. पूनम शर्मा एवं मिथलेश कुमार ने सभी विपक्षी सहारा प्रमुख सुब्रोतो राय, रिजनल मैनेजर नालन्दा के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया। दिनांक 22-9-2022 तक गिरफ्तार कर न्यायालय मे सभी एसपी को वारंट का प्रति भेजा गया है।नालन्दा, लखनऊ, नवादा की एसपी को वारंट का प्रति जारी किया गया है।