November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण रोजगार गरीब अल्पसंख्यक युवाओ को बना रहा आत्मनिर्भर

Ben News 24 Live

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा गरीब अल्पसंख्यको को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण रोजगार ऋण योजना दिया जाता है।नवादा जिला के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में चयनित युवा अलोसंख्यको की भीड़ थी जो अपने सुनहरे भविष्य के प्रति काफी खुश थे।शाइस्ता जबीन और तमन्ना प्रवीण मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये गए इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहती है कि बिहार सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत यह कार्यक्रम चलाकर हम सबको जिंदगी ही बदल दिए।उन्होंने कहा कि इसका लाभ लेकर दुनिया की यह धारणा को बदल देना है कि महिलाएं सिर्फ घर का ही काम कर सकती है।उन्होंने कहा कि नारी कमजोर नही है मौका मिले तो कुछ भी कर सकती है दिखा देंगे।
बाइट-शाइस्ता जबीन
तमन्ना प्रवीण।

-बिभाग में आये राशिद इकबाल मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के प्रति खुशी जाहिर तो किया लेकिन कुछ सुधार उनके विचार में होना चाहिए।उनका मानना है कि इस योजना के चयन में 18 से 35 के उम्र के युवाओं को 10 मार्क्स मिलता है जिससे उनका चयन हो जाता है जबकि उससे ऊपर वाले उम्र के लोग पिछड़ जाते है।उनका मानना है कि 18 से 35 के उम्र वाले को सरकारी या फिर अन्य जगहों पर सेवा का द्वार खुला है जबकि 35 के बाद 50 तक के उम्र के लिए एकमात्र स्वाबलंबन हेतु रोजगार ही एक मात्र रास्ता है।उन्होंने कहा कि बिधवा, बिकलांग को सरकार प्राथमिकता देकर बहुत ही अच्छा किया लेकिन इसमें यतीम लड़कियों को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
बाइट-राशिद इकबाल।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बिबेक कुमार केशरी कहते है कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रत्येक बर्ष बिहार के जिलों में अल्पसंख्यक कल्याण रोजगार ऋण योजना के तहत 100 करोड़ की राशि दी जाती है।इस बर्ष नवादा जिला को 2 करोड़ 77 लाख की राशि दी गयी है।जिला में 109 लोगो का चयन किया गया।उन चयनित उम्मीदवारों से एकरारनामा लेकर सरकार को भेजना है ताकि इन्हें सरकार की योजना का लाभ जल्द मिले और ये आत्मनिर्भर हो सके।