हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन वैशाली जिला परिषद का बैठक सोन चिरैया पोखर दिघी सीपीआई कार्यालय में संपन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने किया।इस बैठक में मुख्य रूप से जिले के छात्रों की समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई।इस बैठक को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि पूरे जिले से 10000 छात्रों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है इसे सघन संस्था अभियान चलाकर सितंबर माह तक पूरा करेंगे।इस बैठक में उपस्थित संगठन के जिला सचिव सह देसरी के जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान ने कहा कि हमारा संगठन एआईएसएफ को आजादी के आंदोलन में भाग लेने का गौरव प्राप्त है।भगत सिंह के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प है।इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया आगामी सितंबर के आखिरी में जिला सम्मेलन किया जाएगा।इससे पूर्व जिले के सभी अंचलों में सदस्यता अभियान करते हुए अंचल कमेटी गठित की जाएगी।बैठक में पूरे जिले के सभी कॉलेजों, विद्यालयों के दीवाल पर संगठन के प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में हाजीपुर अंचल के सचिव रूपराज कुमार ,उत्कर्ष कुमार ,गौरव राय, उमा कुमार, गुड्डू पंडित ,रंजन पटेल ,गोलू पासवान ,गौरव कुमार, अनीश कुमार ,राहुल कुमार ,रवि कुमार अनमोल कुमार ,आशीष कुमार समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
साथ में फोटो
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली