रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता
हाजीपुर(वैशाली)आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर, महुआ में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा अभियान”कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में विद्यालय के बाल संसद एवं स्काउट गाइड के 75 छात्र छात्राओं ने जब हाथों में तिरंगा एवं आकर्षक बैलून लेकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निकले तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई।आम लोगों को जागृत करते हुए छात्र-छात्राओं की टोली जब दाऊद पुर गांव में पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में सड़क किनारे लोग जमा होकर कौतूहल बस देखने लगे कार्यक्रम में दर्जनों घरों पर स्काउट गाइड के द्वारा झंडा लगाया गया एवं शिक्षक ने सभी लोगों से अपने अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने का अनुरोध करते हुए आजादी के लिए शहीद हुए लोगों की कुर्बानी पर प्रकाश डाला। वहीं दूसरी ओर विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मद्य निषेध को लेकर संकल्प लिया की वैशाली जिला को शराब मुक्त जिला बनाना है।कार्यक्रम से उत्साहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक ने बाल संसद के संयोजक शिक्षक की भूरी भूरी प्रशंसा करते बताया कि विद्यालय के हर कार्यक्रम की रूपरेखा बाल संसद के संयोजक शिक्षक पंकज सर के निर्देशन में होता है।इनका कार्यक्रम पोषक क्षेत्र के लोगों को अभिभूत ही नहीं बल्कि सभी विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत होता है। बीते दिनों बाल संसद की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी वैशाली, डिप्टी सेक्रेटरी भारत सरकार, एस.डी.एम महनार, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआ, अंचलाधिकारी महुआ के अलावा पंचायत के मुखिया रिमझिम देवी ने प्रशंसा करते हुए विजिट बोर्ड पर अपने उद्गार व्यक्त किए थे।इस अवसर पर संयोजक शिक्षक पंकज सर ने केवल इतना कहा कि “छात्र-छात्रा मेरे लिए भगवान है मैं तो उनका केबल पुजारी मात्र हूं”।आज के कार्यक्रम में शिक्षक संजय कुमार, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी,सजीना परवीन, मोहम्मद हुसैन,सुधा कुमारी,सरिका कुमारी, रंजीता कुमारी गीता कुमारी, के अलावा बाल संसद के प्रधानमंत्री सुष्मिता कुमारी उप प्रधानमंत्री अनामिका कुमारी, मनीषा भारती, रवि कुमार, रवि किशन कुमार, सोनम कुमारी, दीपक कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश कुमार, शांतनु कुमार, सूरज कुमार, आकाश कुमार,मुन्ना कुमार, शिवम कुमार गिरी, रोहित कुमार, मोहम्मद जाहिद, साहिल राजा के अलावा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली