वैशाली में भारत जोड़ो यात्रा को लोगों के प्यार ने और मजबूत बना दिया : शकील खान
भारत जोड़ो यात्रा का काफिला हाजीपुर पहुंचा,हुआ शानदार स्वागत
हाजीपुर(वैशाली)शहर के मशहूर अंजानपीर चौक के नजदीक लोकतंत्र की धरती वैशाली में पहुंचें “भारत जोड़ो यात्रा ” काफिला का युवा कांग्रेस व बागमली नौजवान कमिटी के लोगों ने शानदार स्वागत किया।
इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मोहम्मद नौशाद अंसारी व संचालन मोहम्मद जमील अंसारी ने की।जबकि कार्यक्रम में पहुंचें सभी अतिथियों का युवा नेता मोहम्मद सद्दाम हुसैन के द्वारा बुके देकर शानदार स्वागत व सम्मान किया गया।इस काफिला में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा,भागलपुर के विधायक अजीत कुमार शर्मा,कदवा के विधायक शकील खान,राजापाकर के विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी,गौतम मुरारी,मनोज शुक्ला,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी,बारी आजमी,मोहम्मद नूरूद्दीन,उत्तम कुमार ठाकुर,सुशील कुमार,प्रशांत कुमार,शादान खान,मंजर आलम,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन,इंतखाब आलम,समाजसेवी मोहम्मद बब्लू चिकन वाला,लाल मोहम्मद,मुकेश पटेल,पारसनाथ चौधरी,मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी,मोहम्मद इरफान सिद्दीकी आदि समेत सैंकड़ों लोगों ने शामिल होकर भारत जोड़ो यात्रा को मजबूत बनाया।कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश भर में एक इतिहास बना रहा है।नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो की आवाज पर पूरा भारत एक हो रहा है।कन्याकुमारी से काश्मीर तक राहुल गांधी ने पैदल चलकर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।भारत में लोग नफरत के बजाए मोहब्बत की बात कर रहे हैं।यह देश शाह और तानाशाह से तबाह हो चुका है।इस देश को दो आदमी बेच रहा है और दो आदमी अदानी व अंबानी मिलकर खरीद रहा है।बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा सवाल है।इन सब को मुंह तोड़ जवाब भारत जोड़ो यात्रा से मिल रहा है।अब लोग ही सवाल कर रहे हैं।वहीं भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह यात्रा भारत के सभी धर्म,संप्रदाय,जाति के लोगों को जोड़कर मजबूत बना रहा है।अब फिर से लोग एक मजबूत भारत बनाने मे लगे हैं।देश में चल रही दमनकारी सरकार के खिलाफ लोग एक हो रहे हैं।4100 किलोमीटर की यात्रा राहुल गांधी ने तय कर यह बता दिया कि वह देश से नफ़रत को भगा कर मोहब्बत भरेंगे।वहीं कदवा के विधायक शकील खान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पूरे मुल्क को एक होने का पैगाम मिला है।वैशाली में जिस तरह से लोगों का प्यार और साथ मिला है यह भारत जोड़ो यात्रा को और मजबूत करेगा।अंत में कार्यक्रम के संयोजक व युवा नेता मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने सभी को धन्यवाद किया और यह काफिला आगे की ओर बढ़ चला।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली
शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें सरस्वती पूजा का त्यौहार : डीएम/एसपी