हाजीपुर(वैशाली)जिले के हाजीपुर शहर के शहजाद पुर अंदर किला बाशिंदा व भारतीय मोमीन फ्रंट के जिलाध्यक्ष सैयद कबीर आलम(60साल लगभग)को सैंकड़ो नमदीदा लोगों ने स्थानीय कब्रिस्तान में सनिचर की देर शाम सुपुर्द ए खाक किया।सैयद कबीर आलम का इंतकाल सनिचर की सुबह इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में हो गया।इंतकाल की खबर फैलते ही वैशाली जिले में गम की लहर दौड़ गई।ये निहायत ही समाजी,मिल्ली और मिलनसार इंसान थे।नई रौशनी के बानी थे और भारतीय मोमिन फ्रंट के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी बखूबी अंजाम दिये।बेबाक बयान के माहिर थे।इनके इंतकाल से हर कोई गमजदा है।नमाज ए जनाजा बाद नमाज एशा संगी जामा मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना शौकत अली कासमी ने पढ़ाई।इनके परिवार में दो बेटा,तीन बेटी व बीवी है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।इनके इंतकाल से हाजीपुर शहर में सन्नाटा छा गया।भारतीय मोमिन फ्रंट राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महबूब अंसारी,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अजीम अंसारी,जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद अजीम अंसारी,जदयू अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा हसन,ए एम इजहार उल हक,मोहम्मद अफरोज,डॉक्टर मोहम्मद कलीम अशरफ,मोहम्मद शाहनवाज अता आदि समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली