जहानाबाद। जिले के ग्राम प्लेक्स भवन में जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष संगीता देवी तथा जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरविंद मंडल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन एवं संबोधन वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया। माननीय मुख्यमंत्री बिहार के संबोधन से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्यगण, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों पर आधारित एक लघु चलचित्र का प्रसारण किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के संबोधन में पंचायती राज संस्थाओं की बहुआयामी अवयवों एवं जनमानस की सक्रिय सहभागिता तथा समाज सुधार अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर परिचर्चा किया गया। पंचायत स्तर पर भी वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी ताकि पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधिगण इस कार्यक्रम से जुड़ सके। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के समाज सुधार अभियान अंतर्गत राज्य में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन तथा सतत जीविकोपार्जन योजना से अवगत कराने हेतु ब्रोशर (विवरणिका) उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात ज़िला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रानी कुमारी द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं सभी सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर परिचर्चा की गई तथा सतत विकास हेतु सभी पदाधिकारियों के समन्वय एवं सक्रिय सहयोग की अपील की गयी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ कर्तव्यों का पालन कर रहा है और आगे भी इसी प्रकार सक्रिय रुप से अपनी शत प्रतिशत सहभागिता के साथ विकास के कार्यों में लगा रहेगा और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय के लिए तत्पर है। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता