नवादा सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह किया। इसके माध्यम से इस योजना को वापस लेने की मांग की गई।
नवादा जिले के वारिसलीगंज में पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन के नेतृत्व में सत्याग्रह और विरोध मार्च आयोजित हुआ।
अध्यक्ष श्री मंटन ने कहा कि सरकार की यह योजना गलत है। इससे छात्रों और युवाओं को नुकसान होगा। कांग्रेस पार्टी इस योजना का खिलाफ करती है। हमारी पार्टी की मांग है कि इस योजना को वापस लिया जाए। आलम ये कि 2-2 साल से जिस बहाली के मेरिट लिस्ट तैयार है उसे भी बंद कर दिया गया है। बहाली की पुरानी योजना को पूरी तरह से बंद करने की साजिश हो रही है। सेना देश की सबसे बड़ी संपत्ति है। उसी के भरोसे देश की सीमा सुरक्षित है और देशवासी चैन की नींद सोते हैं।
इधर , गोविंदपुर, राजौली में भी सत्याग्रह पर कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठे। एक स्वर से सेना बहाली की नई नियमावली को बंद करने की मांग की गई।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता