हाजीपुर(वैशाली)जिले के गोरौल प्रखंड़ के किसान भवन में वरिष्ठ पत्रकार दिवगंत केदारनाथ सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि में शरीक विधायक सिद्धार्थ पटेल ने उनके तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकार स्वर्गीय सिंह से हमलोग काफी समय से जुड़े रहे। निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये जाने जाते थे। लगभग 40 वर्षो तक उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से गरीब गुरबे की आवाज को बुलंद करते रहे। असामाजिक तत्वों के आखों में किरकिरी बने रहते थे।इसी कारण उनकी हत्या कर दी गयी।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी शहादत एक मिसाल है।जल्द ही उनका एक प्रतिमा स्थापित कर सच्ची श्रधांजलि दिया जायेगा।प्रमुख मुन्ना कुमार ने कहा कि पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक स्वर्गीय पत्रकार के हत्या में शामिल अपराधियो को गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस द्वारा नही किया गया इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी। जिला पार्षद रूबी कुमारी ने कहा कि जिस दिन दिवंगत पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी होगी उसी दिन सच्ची श्रधांजलि मानी जायेगी।राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि पांच बर्ष वितने के बाद भी हत्यारा सरेआम घूम रहे है।पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नही किया जा रहा है इससे बड़ी दुख की बात क्या होगी।भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अजित पांडेय ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं से मंत्री को अवगत करायेगे।साथ ही उनके हत्या में शामिल अपराधियो के गिरफ्तारी की मांग भी रखेगे।पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नही किया जा रहा है इससे बड़ी दुख की बात क्या होगी। कार्यक्रम में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,रमेश गुप्ता, भगवान सिंह,राम एक़वाल सिंह यादव,पूर्व जिला पार्षद धनमंती देवी, त्रिविक्रम प्रसाद,अशोक कुमार सिंह, बीडीओ अरुण कुमार सरदार, योगदान करने आये नये बीडीओ उदय कुमार,विपिन पांडेय,बीआरपी धर्मेंद्र कुमार,संजीत कुमार के अलावे पत्रकार अमरेंद्र तिवारी,प्रभात कुमार , दिलीप कुमार सिंह,मोहन कुमार सुधांशु,शैलेन्द्र कुमार पांडेय,सुधीर कुमार झा,पी.भी प्रशांत,अमरेश कुमार शर्मा,प्रभात कुमार मुकेश,शशि कुमार सुधांशु,जाहिद वारसी,रंजीत कुमार झा सहित सैकड़ो गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली