वक्ताओं ने की कार्य की सराहना,दी दीर्घायु की शुभकामना
हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड के चांदसराय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदसराय परिसर में प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय के बच्चों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को तिलक-चंदन लगाकर अभिनंदन किया।तदोपरान्त विद्यालय की शिक्षिका रानी कुमारी एवं संगीता कुमारी ने स्वागत गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक सर्वेश्वर ठाकुर को अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता चांदसराय पंचायत के मुखिया बिपीन बिहारी राय उर्फ कन्हैया राय एवं संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक राम सुन्दर राम ने किया।मौके पर वकताओं ने इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उनके लंबे समय तक शिक्षण कार्य की सराहना की और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।इस मौके पर चकमोजाहिद के मुखिया अजय भुषण दिवाकर,बहसी सैदपुर के निवर्तमान सरपंच नथुनी ठाकुर, प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र दास, रितेश कुमार,सीतेश कुमार, सत्यनारायण ठाकुर,मोहमद शकील, दिनेश कुमार,गणेश मलिक,शिक्षिका रेणु कुमारी,ललिता कुमारी,अनिता कुमारी,निवेदिता कुमारी,विभा कुमारी, रिंकी कुमारी,मंजु कुमारी,शशिकला कुमारी,गौरी कुमारी,सहाना प्रवीण, कांग्रेस नेता उत्तम ठाकुर,उपसरपंच पप्पू ठाकुर,राम नरेश ठाकुर,विद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव ललिता कुमारी,राजीव कुमार सिंह,पप्पू कुमार,पारसनाथ ठाकुर,त्रिलोकी नाथ साह,राजेश कुमार राजस,भोला पासवान,ओम प्रकाश राय,रंजीत कुमार ठाकुर,मोहम्मद शाहनवाज अता आदि के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली