जहानाबाद। वृक्ष लगाना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के लिए ही नहीं बल्कि समस्त जीवों के जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। हम सब को इसके प्रति सदैव सज़ग रहना चाहिए उक्त बातें इंडोर स्टेडियम जहानाबाद शुबह 6 बजे मातृ दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार एवं पतंजलि के सहयोग से सामुहिक बृक्ष लगाने के उपरान्त मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं शहर के जाने माने राजनीतिक सह समाजसेवी और मंच के संरक्षक डॉ, बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, साथ ही उन्होंने बताया कि ये संकल्प के साथ पेड़ लगाये हैं। कि जब तक ये बृक्ष पूर्णता तैयार नहीं हो जाता है। तब तक पानी पटाने सहित देख रेख स्वयं हम सब को ही करना है।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी अपने अपने नाम के पेड़ लगाये तथा भविष्य में और पेड़ लगाने का संकल्प लिया।सभी बृक्ष मंत्रोच्चारण के साथ लगाया गया।,मुख्य लोगों मे रंगेश कुमार, श्री कांत पंडित,राकेश कुमार, सरोज देवी, प्रतिमा कुमारी, सूरज कुमार निर्मल आदि रहें।
जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
More Stories
एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने दी होली की बधाई किया प्रेस कॉफेस
ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल में बिहार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित।
छात्र और छात्रा दस किलोमीटर दुर पैदल चलकर करते है पढ़ाई