September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय में यूपी के बीपीएससी के परीक्षार्थी कीतबीयत खराब के बाद मौत

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के जिला मुख्यालय स्थित आर. लाल. कॉलेज में आज बीपीएसी की परीक्षा ली जा रही थी इसी दरम्यान परीक्षा देने के दौरान छात्र बनारसी सिंह की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनारसी उतर प्रदेश के सोनभद्र जिला के ओबरा कॉलोनी , सेक्टर 8, परसोई का रहने वाला है। जोकि बीपीएस सी की परीक्षा देने लखीसराय आया था । इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आज लखीसराय के कुल 14 केन्द्रों पर 67 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा चल रही है जिसमें आर लाल कॉलेज में परीक्षा की शुरूआत हुई थी लेकिन परीक्षा के दरम्यान यू.पी के रहने वाले छात्र बनारसी सिंह पिता कामेश्वर सिंह की अचानक तबीयत खराब होने लगा और वह परीक्षा केन्द्र पर ही बेहोश हो गया मौके पर मौज्ूादा शिक्षकों के द्धारा लखीसराय सदर अस्पताल लाया जहां कि छात्र बनारसी सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।


परीक्षा केन्द्र की सूची इस प्रकार है।
राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज, आर.लाल. कॉलेज, विघा भवन बाकिला विधापीठ, पुरारी बाजार उच्च विद्यालय, नाथ पब्लिक स्कूल, श्री दुर्गा बालक उच्च विद्यालय, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, स्काई विजन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल,संत जोसेफ स्कूल, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, के आर के हाई स्कूल और उच्च विद्यालय बालगुदर में परीक्षा केन्द्र बनाये गए है।