November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक

Ben News 24 Live

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आज परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग कर परीक्षा के बारें में आवश्यक निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 मई, 2022 (रविवार) को एक पाली में मध्याह्न 12ः00 बजें से अपराह्न 02ः00 बजें तक जहानाबाद जिले के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय, जहानाबाद, मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दक्षिणी, जहानाबाद, बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेदकर आवासीय बालिका विद्यालय, दक्षिणी, जहानाबाद, शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, जहानाबाद, एस.एस. काॅलेज, जहानाबाद, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय, बभना कटैया, साई मंदिर के निकट, जहानाबाद, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, धनगावाँ , जहानाबाद, सिद्धार्थ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोर्ट एरिया, होरिलगंज, जहानाबाद, गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद, सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय, जहानाबाद, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जहानाबाद,अनुग्रह नारायण स्मारक काॅलेज, जहानाबाद, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राॅम, जहानाबाद,गाॅधी स्मारक इंटर विद्यालय, जहानाबाद, बाल विद्या निकेतन पटेल नगर, जहानाबाद एवं मानस विद्यालय, ठाकुरबाड़ी रोड, बभना, जहानाबाद में परीक्षा आयोजित किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने बताया की परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं इस परीक्षा के उपरंात पुनर्परीक्षा की स्थिति उत्पन्न न होने देने के लिए आयोग से प्राप्त निदेशों का अच्छे से अनुपालन करेंगे। ब्रिफिंग में बताया गया कि सहायक संयोजक/नोडल पदाधिकारी/ब्रजगृह प्रभारी के रूप में बंदोवस्त पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद को नामित किया गया है, जिनका दायित्व होगा कि संबंधित पदाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए आवश्यक व्यवस्था करेंगे और आयोग द्वारा प्राप्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करायेंगे।

गोपनीय सामग्रियों के पैकेट को ब्रजगृह से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों पर भी उनकी प्राप्ति पर विडियोग्राफी अथवा डिजिटल फोटोग्राफी करायी जाएगी, जिसका दायित्व संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक का होगा। परीक्षा समाप्ति के उपरांत प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षकों से परीक्षा सामग्रियों के विहित सील्ड पैकेटस आयोग से प्राप्त अनुदेश के अनुसार प्राप्त कर ब्रजगृह में सुरक्षित रखवायेंगे।जिला पदाधिकारी ने सभी जोनल दंडाधिकारी -सह- गश्ती दंडाधिकारी को निदेश दिया कि वे अपने अधीन परीक्षा केन्द्रों मं गश्ती/भ्रमणशील रहकर स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन करायेंगे। साथ हीं उनके देख-रेख में ओ.एम.आर. उत्तर पत्रकों की मुहरबंद पैकेटों, प्रश्न पुस्तिकाओं एवं अन्य सामग्रियों को परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पूर्व ब्रजगृह से प्राप्त कर परीक्षा आरम्भ होने से कम-से- कम एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों को विधिवत् उपलब्ध करायेंगे। स्टैटिक दंडाधिकारी दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके। जिला पदाधिकारी ने सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निदेश दिया कि परीक्षा प्रारंभ होने से अपने-अपने प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10ः00 बजे पहुॅचकर परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे और स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। साथ हीं सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर परिसर एवं परीक्षा हाॅल में मोबाईल/ब्लूटूथ/ पेजर/वाई0फाई0 गैजेट/इलेक्ट्राॅनिक पेन/स्मार्ट वाॅच एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामग्री एवं व्हाइटनर/ब्लेड/इरेजर इत्यादि सामग्री नहीं ले जाएगें।

ब्रिफिंग में जिला पदाधिकारी ने स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया कि परीक्षा हाॅल में एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान कर रैन्डम चेकिंग करेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में इम्परसोनेशन न हो सके। साथ हीं परीक्षा के एक घंटा पूर्व से हीं परीक्ष परिसर के बाहर भीड़ या असामाजिक तत्वों का जमाव नहीं होने दिया जाए। 

ब्रिफिंग में केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि आवश्यकता अनुसार अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के समय अबाध विद्युत आपूत्र्ति की व्यवस्था की जाए। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में दृष्टि निःशक्त/अस्थि पंजर/ सेरिब्रल पाॅल्सी से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए श्रुति लेखक, अतिरिक्त समय तथा भू-तल पर बैठने इत्यादि की व्यवस्था किया जाना है।जो केन्द्राधीक्षक की जिम्मेवारी होगी।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन ने बताया कि सभी केन्द्राधीक्षक आयोग द्वारा दिये गये सभी अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

साथ हीं आज हीं बैठक बुलाकर सभी वीक्षकों को अनुदेशों से अवगत करायेंगे। साथ हीं यह स्पष्ट निदेश दिया गया कि वीक्षक सभी परीक्षार्थी को कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर, वाई. फाई. गेजैट इलेक्ट्राॅनिक पेन, स्माट वाॅच एवं अन्य सामग्री अथवा इलेक्ट्राॅनिक सामग्री एवं व्हाइटनर, ब्लेड इरेजर इत्यादि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के कम-से-कम एक घंटा पूर्व सभी प्रतिनियुक्त कर्मी एवं केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हो जाएगे।

ब्रिफिंग में बताया गया कि 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अपर समाहत्र्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक को वरीय प्रभार में रहकर विधि-व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन करायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा में विधि-व्यवस्था एवं स्वच्छ वातावरण से सम्पन्न करायेंगे।

जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।