नवादा अकबरपुर थाना के चौधरी नगर निवासी सुनील कुमार सिन्हा के 25 वर्षीय पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई,परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय सुनील सिन्हा के 25 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ सूरज कुमार चौधरी नगर में रहते थे शाम के समय में गोलू कुमार क्रिकेट खेलने गया था क्रिकेट खेलने के दौरान उसे सोच लगा शौच करने के लिए वह रेलवे लाइन पार किया शौच करने के बाद हुआ फिर वापस खेल के मैदान में लौट रहा था कि अचानक रेलवे लाइन पार करते समय उसका पैर फिसल गया वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया उसी समय 03385 झाझा क्यूल गया पैसेंजर क्यूल तरफ से आ रही थी और गया जा रही थी उसकी चपेट में आने से गोलू कुमार की मौत हो गई। जब परिजनों को पता चला तो आनन-फानन में परिजनों ने उसे नवादा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुहल्ले वासियों ने बताया की स्व.सुनील कुमार की एक पुत्र और एक लङकी थी।लङकी की शादी नवादा न्यू एरिया में कर दी गयी थी। लङका के लिए शादी का बातचीत चल रहा था।की पिता को अचानक पारालाईशिष्य मार दिया था। और छ:महीना पहले सुनील कुमार सिन्हा की मौत हो गयी सुनील कुमार सिन्हा का मात्र एक ही लङका था। जो आज लङका गोलू कुमार उर्फ सूरज कुमार का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जो कि चौधरी नगर मातम मे तब्दील हो गया।और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ हैं।
More Stories
रालोसपा के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव की तारीख घोषणा होते ही जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता ।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आचार-संहिता लगते ही प्रेसवार्ता