October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बधार में फेंका हुआ मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या करने का आरोप।।

Ben News 24 Live

मेसकौर (नवादा ): नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के बधार में एक 10 वर्षीय बालक का हत्या करके शव को फेंक दिया गया है। लकड़ी चुनने के लिए गए लोगों को जैसे ही बालक के शव पर नजर पड़ा वैसे ही आग की तरह बालक की लाश मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गया तथा आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक रामपुर निवासी विनोद चौधरी का पुत्र बताया गया है। घटना के संबंध में मृतक की माता मंजू देवी ने बताया कि मेरा 10 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बृहस्पतिवार के दिन शाम 6 बजे से अपने घर से गायब था। जब काफी देर तक वह वापस घर नहीं आया तब मैंने अपनी पुत्री से पूछा कि भैया कहां है तो पुत्री ने बताया कि कुंदन भैया अपने पड़ोसी विजय चौधरी के साथ गया है वो ताड़ी उतारने के लिए अपने साथ लेकर गया है। लेकिन कुछ देर बाद जब विजय चौधरी अकेले ताड़ी उतार कर अपना घर आया तो हम लोगों ने कुंदन के बारे में उससे पूछे तो उसने बताया कि कुंदन हमारे साथ नहीं गया था। लेकिन हमारी बेटी ने विजय चौधरी के साथ कुंदन को जाते हुए देखा था।काफी खोजबीन के बाद जब कुंदन का पता नहीं चला तो हम लोग अपने आसपास स्थित परिजनों से संपर्क बनाए लेकिन वहां भी कुंदन नहीं गया था। फिर हम लोग मेसकौर थाना से संपर्क किए वहां थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोग भी ढूंढने का प्रयास करेंगे एवं आप लोग भी सब परिवार अपने स्तर से बच्चे को ढूंढने का प्रयास कीजिए। काफी खोजबीन के बावजूद भी कुंदन नहीं मिला।आज अचानक 11बजे के करीब सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव स्थित बसंती थान स्थित कबला पहाड़ी के पीछे लकड़ी चुननें गए लोगों की नजर मृतक कुंदन पर जब पड़ी तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके कारण आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा रसलपुरा स्थित हमारे एक परिजन ने बच्चे को पहचान कर हमें सूचना दिया तब हम सपरिवार घटनास्थल पर आए हैं। रजौली DSP पंकज कुमार ने बताया कि मामले को जांच कर उचित करवाई की जायेगी।घटनास्थल पर रजौली डीएसपी पंकज कुमार, मेसकौर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सीतामढ़ी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित पुलिस बल के जवान पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं।