September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बापू को कभी भुलाया नहीं जा सकता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी किया नमन

Ben News 24 Live

महात्मा गाॅधी की पुण्यतिथि पर भाजपा पर नीतीश कुमार का कटाक्ष
आज पुरा देश स्व. महात्मा गांधी के पुण्यतिथि मना रहा है इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महात्मा गांधी को नमन किया और कहा कि बापू को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश में हर जगह बापू की बात को रख रहे हैं और कुछ लोग इधर.उधर जो बोलते हैं उस पर मैं ध्यान नहीं देता उन्होंने कहा कि आज 75 साल जो पुण्यतिथि हम बना रहे हैं और आजादी से जो हम घूम रहे हैं उसमें महात्मा गांधी का एक बहुत बड़ा योगदान है और लगातार हम बापू के द्वारा दिए हुए संदेशों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।

साथ ही केन्द्र सरकार के रेलवे वजट पर बोलते हुए कहा कि आज केन्द्र इस बजट की पेश बजट को ही खत्म कर दिया है रेल में जब हम मंत्री थे तो कितना विकास हुआ है आज के अखबारों मे ंकेन्द्र का ही चर्चा रहता है कुछ न्यूज रहता ही नहीं है। महागंठबधन पर कुछ नही कुछ बोलते रहते है 70 साल से आम जनता ने मौका दिया हम आज भी करते आ रहे है। अटल जी जब प्रधान मंत्री थे तो हमने कई काम किया है। आज उनकी हत्या जब हुई तो यह अच्छा नही हुआ महात्मा गाॅधी हमेशा सबी जाति के लिए सभी धर्म के लिए काम करते थे उनके हत्या इसी बजह से हुई है आज भाजपा हमलोग को बिना मतलब का बदनाम करते रहते है हम विपक्षी दलों को हितेशी चाह है कभी भी अलग नहीं समझते इससे हमलोग कोई दिक्कत नहीं होता है जब 2024 में चुनाव होगा तो बिहार में देख लेगें किसका बहुमत आता है। हमलोग अब बिहार में भाजपा के साथ कभी नहीं आने वाले है।