November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मंदिर के 37 वर्ष पूरा होने निकाली गई कलश शोभायात्रा

Ben News 24 Live

मंदिर के 37 वर्ष पूरा होने निकाली गई कलश शोभायात्रा
बिहार के लखीसराय में विभिन्न स्थानों पर मॉ दुर्गा मंदिर से लेकर घर तक आज पहली पूजा में कलश बैठाकर लोगों ने कि प्रथम पुजा।


लखीसराय जिले के सात प्रखंड में आज मॉ दुर्गा पूर्जा को लेकर प्रथम दिन मंदिर से लेकर घर तक लोगों ने कलश बैठाकर प्रथम पुजा की है। वही दूसरी और लखीसराय के सदर प्रखंड के बिलोरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्रि की प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई दरअसल इस मंदिर के 37 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में गांव के स्थानीय बुद्धिजीवी और समाजसेवी के सहयोग से नवरात्रि के प्रथम दिन 251 कुंवारी कन्या, गाजे बाजे , ढोल ताशे एवं डीजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई कलश शोभा यात्रा बिलोरी गांव का भ्रमण कर बेलोरी गांव स्थित छठ घाट से पवित्र जल भरकर पुनः इसी रास्ते से होकर मंदिर परिसर में कलश शोभा यात्रा का समापन किया गया जहां मंदिर परिसर में विद्वान पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण करते हुए मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की गई कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सभी वर्गों के लोग शामिल रहे है ।
इस संबध में संचालक सिपाही यादव ने बताया कि आज मंदिर परिसर में स्थापित मॉ दुर्गा की स्थापना का 37 वां साल है जिसको लेकर नवयुवक नवयुवतिया और समाज के लोगों ने एकजुट होकर शोभा कलश यात्रा का प्रांरभ किया है जिसमें गाजे बाजे के साथ लोगों इस यात्रा पर शामिल होकर पुजा अर्चना की है।