September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार सरकार ने दो दिनों के लिए सारण में बंद कि सभी सोशल साइट्स

Ben News 24 Live

बिहार सरकार के आदेश पर दो दिनों के लिए सारण हिंसा के बाद सरकार हरकत में आई है। राज्य सरकार ने सारण जिला में सोशल मीडिया को बंद करने का आदेश जारी किया है। सारण जिले में 6 तारीख से लेकर 8 तारीख की रात 11बजे तक फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट्स को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

सरकार के आदेश में कहा गया है कि सारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से इनपुट्स मिले हैं। जिसमें कहा गया है कि सोशल साइट्स पर एंटी सोशल एलिमेंट्स सक्रिय हैं। सोशल मी़डिया पर दुष्प्रचार व अफवाह फैलाई जा रही है। इससे सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का खतरा है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के आदेश से फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, गूगल, स्काइप समेत कुल 13 सोशल साइट्स को बंद किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर सरकार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।