सात दिवसीय सब जूनियर बाॅल बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन,20 जनवरी तक चलेगा प्रशिक्षण
हाजीपुर(वैशाली)सात दिवसीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में किया गया।जिसमें कई प्रखंडों के बालक एवं बालिका इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगें।यह प्रशिक्षण शिविर 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर की देखरेख बॉल बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार धोनी एवं कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन कुमार करेंगे।प्रशिक्षण शिविर का जदयू नेता कमल प्रसाद सिंह,राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा,इंजीनियर जवाहर लाल सिंह,वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉक्टर राजेश शुभांगी जी एवं समाजसेवी संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि वैशाली जिला के खिलाड़ी जीत के प्रतीक बन चुके हैं।निश्चित रूप से मधुबनी में होने वाली प्रतियोगिता में वे अपना परचम लहराएंगे।इस बात की जानकारी वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं कबड्डी संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने दी और बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी इस प्रकार है बालिका वर्ग में वंदना कुमारी,साक्षी कुमारी,तुलसी कुमारी,मुस्कान कुमारी,निधि कुमारी, रानी कुमारी,सृष्टि कुमारी,नेहा ठाकुर, अनुष्का शर्मा,जुली कुमारी,नंदनी कुमारी,अनुष्का कुमारी,कविता कुमारी,खुशबू कुमारी ,प्रियंका कुमारी, बालक वर्मा,आदित्य कुमार,आयुष कुमार,अभिराज कुमार,एमडी शाहिद, प्रकाश कुमार,आकाश कुमार,विपुल कुमार,कृतिका,आनंद कुमार,निक्कू कुमार,रणधीर कुमार,सुजीत कुमार, प्रभाकर कुमार,बॉल बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच विनोद कुमार धोनी कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन कुमार प्रशिक्षण शिविर देंगे।
More Stories
निफ्टेम के क्षेत्रीय केंद्र के उद्घाटन:पशुपति कुमार पारस
नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो के नाम पर देश एक हो रहा है : अनिल शर्मा
10 फरवरी से आपके घर पहुंचेगी फाइलेरिया रोधी दवा,जरूर खाएं:सिविल सर्जन वैशाली