September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हो जाएं सावधान!

Ben News 24 Live

नालंदा के युवक ने खरीदा था स्मार्ट वॉच जब डिलीवरी बॉय ने पहुंचाया तो डब्बे से निकला खेलने वाला कंचा. मामला बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले का है. विकास कुमार नामक युवक ने मिसो कंपनी से ऑनलाइन स्मार्ट वॉच मंगवाया था. बेशक अपना पसंदीदा सामान आर्डर करके घर मंगाइए, लेकिन पार्सल रिसीव करते समय डिलिवरी मैन के सामने जरूर चेक कर लें. कही ऐसा न हो कि आप पैमेंट भी कर दें और पार्सल के अंदर वह सामान ही नहीं निकले. ऐसा इस क्षेत्र में कई लोगों को ऑनलाइन शापिंग अच्छी खासी चपत लगा चुकी है. ताजा मामला नालंदा के बिहार शरीफ मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र बिहार के भैंसासूर चौक का है. विकास कुमार नामक युवक ने मेसो कंपनी से ऑनलाइन स्मार्ट वॉच मंगवाया था, इस घड़ी की कीमत 1620 रुपए था. जब डिलीवरी बॉय ने ऑनलाइन ऑर्डर पहुंचाया तो उसे खोलने से पहले चेक कर दिया जाता है.

जब उसे खोलकर देखा तो उससे स्मार्ट वॉच की वजाय बच्चों के खेलने वाला 4 पीस कंचा निकला. जिसके बाद युवक ने पार्सल डिलीवरी बॉय को वापस लौटा दिया. आपको बता दें कि दो माह पहले भी इसी मेसो कंपनी ने परवलपुर में एक युवक ने ड्रोन कैमरा ऑर्डर कर मंगवाया था जब डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी करने पहुंचा तो पैकेट से ड्रोन कैमरा की जगह आलू निकला था. उसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पीड़ित ने बताया कि हमने मेसो कंपनी से इसलिए ऑर्डर किया कि इस साइट पर महंगा चीज़ सस्ते दामों में मिल जाता है. ऑर्डर पर लगाने के बाद पैसा भी ऑनलाइन पेमेंट कर दिया गया, मगर डिलीवरी ब्वॉय इसे डिलीवरी करने पहुंचा तो खोलने पर स्मार्ट वॉच की जगह कांच की गोली मिला. डिलिवरी मैन ने बताया कि ये सामान बिहार शरीफ स्थित सैडो फैक्स कार्यालय गैस गोदाम रोड से डिलिवरी के लिए दिया गया है. पीड़ित चेतन ने बताया कि पार्सल तो लेकर चला गया है. लेकिन पैमेंट नहीं आया है…