November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखडं मे दिन मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार मे प्रखंड के तीन पंचायत भलूई, गोहड़ी तथा इटोंन पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रशिक्षक चंदन कुमार एवं स्वेतांजली कुमारी के द्वारा सभी वार्ड सदस्यों को बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के सभी धारा एवं एक्ट को विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही साथ ग्राम सभा वार्ड सभा अस्थाई समिति निगरानी समिति के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण के दौरान सभी वार्ड सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य का भी बोध कराया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा ने बताया की जिला से आये प्रशिक्षकों के द्वारा तीन पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गयी। इससे पूर्व भी जब यह सभी वार्ड सदस्य चुन करके आये थे तो उस समय भी इनको पंचायत के अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी थीए लेकिन पुनः दोबारा इस प्रशिक्षण को रिपीट किया गयाए ताकि इतने लंबे समय में अगर उनके अपने अधिकार और कर्तव्य के दिशा के बारे में जानकारी दी गयी तो अब यह पंचायत में एवं अपने वार्ड में बेहतर कार्य बिहार पंचायती राज अधिनियम के तहत करेंगे साथ ही साथ वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने वार्ड के संचालन में जो परेशानी आ रही थी उन सभी परेशानियां को भी उनके द्वारा रखा गयाए इसका भी जवाब प्रशिक्षक के द्वारा दिया गया।